Mp में 1 मार्च से बढ़ेगा बस किराया: परिवहन मंत्री ने किया था ऐलान- ऑपरेटर और जनता की सहमति से तय होगा किराया, बस आपरेटर बोले- हमें अब तक कोई जानकारी नहीं

Mp में 1 मार्च से बढ़ेगा बस किराया: परिवहन मंत्री ने किया था ऐलान- ऑपरेटर और जनता की सहमति से तय होगा किराया, बस आपरेटर बोले- हमें अब तक कोई जानकारी नहीं


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Transport Minister Had Announced The Fare Will Be Decided With The Consent Of The Operator And The Public, The Bus Operator Said We Have No Information Yet.

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल12 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

फाइल फोटो- परिवहन मंत्री ने गोविंद सिंह राजपूत ने बस ऑपरेटर और जनता की सहमति से किराया बढ़ाने के रेट तय करने की बात कही थी, इधर बस ऑपरेटरों को कोई जानकारी ही नहीं है।

  • परिवहन मंत्री ने गोविंद सिंह राजपूत ने कहा था बस ऑपरेटर और जनता की सहमति से किराए बढ़ाने के रेट तय करेंगे
  • एमपी बस ऑपरेटर एसोसिएशन के अध्यक्ष गोंविद शर्मा बोले- सरकार को समय दे रहे, जल्द पदाधिकारियों की बैठक कर आगे की रणनीति तय करेंगे

मध्यप्रदेश में सरकार ने 1 मार्च से बसों का किराया बढ़ाने की घोषणा की है। इस संबंध में 25 फरवरी गुरुवार को परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने ऐलान किया था। साथ ही कहा था कि सरकार ने बसों का किराया बस ऑपरेटर और जनता की सहमति से बढ़ाने की बात कही थी। इधर किराया बढ़ने की तारीख के एक दिन पहले तक बस ऑपरेटर एसोसिएशन के पदाधिकारियों का कहना है कि उनके पदाधिकारियों को बुलाना दूर अब तक किराया बढ़ाने के संबंध में कोई जानकारी तक नहीं दी गई है।

रविवार को मध्यप्रदेश बस ऑपरेटर एसोसिएशन के अध्यक्ष गोविंद शर्मा ने कहा कि हमारी प्रस्तावित हड़ताल के एक दिन पहले परिवहन मंत्री ने किराया बढ़ाने का ऐलान किया था। यह हड़ताल को रोकने की साजिश लग रही है। अब तक हमें ना तो किराया बढ़ाने के संबंध में कोई जानकारी दी गई और ना ही किसी बैठक में बुलाया गया। जबकि 1 मार्च से किराया बढ़ाने का परिहवन मंत्री ने एलान किया है। फिर भी हम सरकार को समय देंगे। इसके बाद एक दो दिन में ऐसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आगे की रणनीति तय करेंगे।

6 महीने बाद मंत्री कह रहे, किराया बढ़ाएंगे

गोंविद शर्मा ने बताया कि 18 सितंबर को किराया बोर्ड की बैठक हो चुकी है। इसमें हमारे दो प्रतिनिधि और सरकार के अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में तय हुआ था कि 50 प्रतिशत किराया बढ़ेगा। इस निर्णय की फाइल को सरकार 6 महीने से दबाए बैठी है।

वहीं, विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सरकार किराया बोर्ड की पूर्व में हुई बैठक के अनुसार ही किराया बढ़ाने का निर्णय ले सकती है। हालांकि अभी इस मामले में परिवहन विभाग का कोई भी अधिकारी कुछ भी कहने को तैयार नहीं है।

यह कहा था परिवहन मंत्री ने बस ऑपरेटर एसोसिएशन ने किराया बढ़ाने की मांग को लेकर 26 और 27 फरवरी को सांकेतिक हड़ताल का ऐलान किया था। इसके एक दिन पहले ही परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने 1 मार्च से बसों का किराया बढ़ाने की घोषणा कर दी थी। मंत्री ने कहा था कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ बैठक के बाद इस संबंध में निर्णय लिया गया है। किराया कितना बढ़ेगा, अभी यह तय नहीं है। राजपूत ने कहा था कि बस संचालक और यात्रियों की सहमति से किराया तय किया जाएगा। इसके बाद मध्यप्रदेश बस ऑपरेटरों ने भी सरकार के आश्वासन के बाद हड़ताल को वापस ले ली थी। ​​​​​

15 से 25 प्रतिशत किाराया बढ़ोतरी की चर्चा

सरकार बसों के किराए में 15 से 25 प्रतिशत बढ़ोतरी करने की तेयारी कर रही है। इस पर बस ऑपरेटर एसोसिएशन का कहना है कि 25 प्रतिशत किराया बढ़ोतरी होती है, तो हम उसका स्वागत करेंगे। डीजल के रेट में ही 25 से 26 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो गई है। किराए में 25 प्रतिशत से कम बढ़ोतरी मंजूर नहीं है।

यदि 25 प्रतिशत किराया बढ़ा तो …

प्रदेश में अभी डीलक्स बस 1.25 रुपए प्रति किमी और लोकल बस 1 रुपए प्रति किमी के किराए पर चलती है। यानी भोपाल से इंदौर की दूरी 190 किलोमीटर है। अभी डीलक्स बस से किराया 237 रुपए प्रति यात्री है। किराए में 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी होने पर किराया 298 रुपए के करीब हो जाएगा। वहीं, साधारण बस का किराया 1 रुपए प्रति किमी है। यानी अभी 190 रुपए किराया है। 25 प्रतिशत बढ़ोतरी होने पर किराया 238 रुपए के करीब हो जाएगा।

खबरें और भी हैं…



Source link