PSL 2021: डेविड वीसा ने अपनी इस शानदार पारी में तीन चौके और तीन छक्के जड़े. वहीं. गेंदबाजी करते हुए वीसा ने 4 ओवर में 42 रन दिए और एक विकेट भी हासिल किया.
PSL 2021: डेविड वीसा ने अपनी इस शानदार पारी में तीन चौके और तीन छक्के जड़े. वहीं. गेंदबाजी करते हुए वीसा ने 4 ओवर में 42 रन दिए और एक विकेट भी हासिल किया.
दक्षिण अफ्रीका के ऑल राउंडर खिलाड़ी डेविड वीसा पीएसएल में लाहौर कलंदर्स की टीम का हिस्सा है. इस मैच के 19वें ओवर में मोहम्मद आमिर गेंदबाजी के लिए आए और बल्लेबाजी डेविड वीसा कर रहे थे. उन्होंने सबसे पहले आमिर की गेंद पर चौका जड़ा. फिर एक और चौका जड़ा और इसके बाद छक्का. वीसा ने लंबे छक्के के साथ इस मैच को रोमांचक बनाया. दक्षिण अफ्रीका के इस बल्लेबाज ने अंतिम ओवर में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज डेनियल क्रिस्टियन पर लगातार दो छक्के लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई.
शाहिद अफरीदी ने अपने जन्मदिन पर किया ट्वीट, उम्र को लेकर हुए ट्रोल
इस मैच में शाहिद अफरीदी ने रविवार को खेले गए इस मैच में लगभग 150 किमी की रफ्तार से गेंदबाजी की और 27 रन देकर तीन विकेट लिए. इससे लाहौर ने शार्जील खान (64) और मोहम्मद नबी (57) के अर्धशतकों के बावजूद कराची को नौ विकेट पर 186 रन पर रोक दिया. दक्षिण अफ्रीका के इस बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज डेनियल क्रिस्टियन पर लगातार दो छक्के लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई. लाहौर की तरफ से फखर जमां ने 83 रन बनाए जबकि बेन डंक 57 रन बनाकर नाबाद रहे.IND VS ENG: शुभमन गिल पर मंडरा रहा है खतरा, मयंक अग्रवाल ले सकते हैं टीम में जगह
लाहौर कलंदर्स और कराची किंग्स के बीच अबतक 12 मैच खेले गए हैं. इनमें से कराची किंग्स ने सात और लाहौर कलंदर्स ने पांच मैच जीते हैं. पीएसएल के ऑफिशियल टि्वटर हैंडल से डेविड वीसा की इस शानदार और धुंआधार पारी का वीडियो शेयर किया गया है.
Weise on arrival!
A flurry of boundaries from @David_Wiese took @lahoreqalandars to a famous win at the home of their archrivals.#HBLPSL6 | #MatchDikhao | #KKvLQ pic.twitter.com/7JHhKsnP8T— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) February 28, 2021
बता दें कि 35 साल के डेविड वीसा दक्षिण अफ्रीका के लिए 6 टेस्ट मैच खेलते हुए 102 रन बनाए और 9 विकेट लिए. 30 वनडे खेलते हुए वीसा ने 92 रन बनाए और 24 विकेट झटके. वहीं, उन्होंने अबतक 124 फर्स्ट क्लास मैचों में 33. 41 की औसत से 5814 रन बनाए और 344 विकेट लिए हैं.
उन्होंने 148 लिस्ट ए मैचों में 3579 रन बनाए हैं और 133 विकेट हासिल किए हैं. टी20 क्रिकेट में डेविड वीसा ने 244 मैचों में 24.47 की औसत से 2668 रन बनाए और 183 विकेट लिए हैं.