स्टीव वॉ (Steve Waugh) ने कहा, ‘क्रिकेट को कैमरे में कैद करना मेरे दिल के काफी करीब है, क्योंकि इसमें मेरे दो जुनून आते हैं, क्रिकेट और फोटोग्राफी.’ वॉ ने कहा, ‘1986 में मेरे पहले भारत दौरे के बाद से मैं हमेशा मोहित रहता था कि कैसे स्थानीय लोग क्रिकेट के खेल का जश्न मनाते हैं.’
Steve Waugh and Virat Kohli (File)