प्रशासन का चला हथौड़ा: उज्जैन की कुख्यात महिला ड्रग्स तस्कर शबनम का भी घर प्रशासन ने किया जमींदोज, अभी NDPS में सेंट्रल जेल में बंद है

प्रशासन का चला हथौड़ा: उज्जैन की कुख्यात महिला ड्रग्स तस्कर शबनम का भी घर प्रशासन ने किया जमींदोज, अभी NDPS में सेंट्रल जेल में बंद है


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ujjain
  • Ujjain’s Infamous Female Drug Smuggler Shabnam Is Also In The House By The Administration, Is Currently Lodged In The Central Jail In NDPS

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

उज्जैन14 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • मां को ड्रग्स तस्करी में हो चुकी है 10 साल की जेल

MP की शिवराज सरकार की माफिया और ड्रग्स तस्करों को जड़ से उखाड़ फेंकने की मुहिम में मंगलवार को उज्जैन में कुख्यात महिला ड्रग्स तस्कर शबनम काकू के मकान को प्रशासन ने जमीदोंज कर दिया। शबनम के खिलाफ महाकाल थाने में एक दर्जन अपराध दर्ज हैं। जिसमें ड्रग्स की खरीद-फरोख्त और जुआ-सट्‌टा खिलाना शामिल है। शबनम अभी NDPS के तहत सेंट्रल जेल भैरवगढ़ में बंद है। कार्रवाई के समय सीएसपी, महाकाल थाना प्रभारी समेत नगर निगम के अधिकारी मौजूद रहे। सीएसपी अश्विनी नेगी ने बताया कि महाकाल थाना क्षेत्र में तोपखाना एरिया के खंदार मोहल्ले में शबनम काकू का मकान है। नगर निगम ने इसे आवासीय परमिशन दी थी। लेकिन शबनम में इस परिसर को व्यावसायिक बना लिया। इसी परिसर को मंगलवार को ढहा दिया गया। मकान गली में होने के कारण जेसीबी मशीन नहीं पहुंच पाई तो नगर निगम की रिमूवल गैंग के कर्मचारियों ने हथौड़े से ही मकान का ध्वस्त कर दिया।

कार्रवाई के दौरान महाकाल थाना प्रभारी के साथ भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा

कार्रवाई के दौरान महाकाल थाना प्रभारी के साथ भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा

शबनम की मां को हो चुकी है 10 साल की सजा
सीएसपी ने बताया कि शबनम की तरह उसकी मां मैमुना बी भी ड्रग्स का धंधा करती थी। इस अवैध धंधे में पूरा परिवार लगा है। शबनम की मां को ड्रग्स तस्करी में 10 साल जेल की सजा भी हो चुकी है।

खबरें और भी हैं…



Source link