मयंती लैंगर ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब (Mayanti Langer/Instagram)
विजय हजारे ट्रॉफी में पांचवें राउंड में नगालैंड के लिए खेलते हुए उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की. ट्विटर पर स्टुअर्ट बिन्नी की पत्नी मयंती लैंगर ने अपने पति की अनोखी उपलब्धि को खास अंदाज में सेलिब्रेट किया और ट्रोलर्स की बोलती भी बंद कर दी.
मशहूर एंकर मयंती लैंगर और स्टुअर्ट बिन्नी 8 सितंबर 2012 में शादी की थी. पिछले साल ही यह कपल पेरेंट बना है. मयंती ने पिछले साल एक बेटे को जन्म दिया. स्टुअर्ट बिन्नी आईपीएल 2019 के ऑक्शन के दौरान अनसोल्ड रहे थे, जिसके बाद उन्हें जमकर ट्रोल किया था. तब से बिन्नी आईपीएल का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं. इसी कड़ी में घरेलू क्रिकेट में बिन्नी ने 100वां लिस्ट ए मैच खेलने का मुकाम हासिल किया है.
IND vs ENG: शोएब अख्तर ने साधा भारत पर निशाना, बोले- डरी हुई थी टीम इंडिया इसलिए टर्निंग ट्रैक बनाया
हरभजन की फिल्म ‘फ्रेंडशिप’ का टीजर देख पत्नी गीता बसरा बोलीं- लो जी, आजकल हर कोई हीरो बनना चाहता हैविजय हजारे ट्रॉफी में पांचवें राउंड में नगालैंड के लिए खेलते हुए उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की. ट्विटर पर स्टुअर्ट बिन्नी की पत्नी मयंती लैंगर ने अपने पति की अनोखी उपलब्धि को खास अंदाज में सेलिब्रेट किया और ट्रोलर्स की बोलती भी बंद कर दी. मयंती ने ना केवल स्टुअर्ट की तारीफ की बल्कि 100वें मैच के लिए माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर एक पोस्ट लिखी. उन्होंने लिखा- 17 सालों में 100 मैच… यह आपकी कड़ी मेहनत और अपनी प्रतिभा को निरंतर बचाए रखना एक बड़ी उपलब्धि है. इस नई उपलब्धि के लिए बधाई.
To the haters, but mainly to the supporters 🙏🏼 pic.twitter.com/kTZ8brUwJw
— Mayanti Langer Binny (@MayantiLanger_B) March 1, 2021
बता दें कि सोशल मीडिया पर मयंती के पति स्टुअर्ट बिन्नी को अक्सर ट्रोल किया जाता है. स्टुअर्ट बिन्नी ने भारत के लिए 6 टेस्ट, 14 वन डे और 3 टी-20 खेले हैं. 2014 में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू किया था. आईपीएल में बिन्नी 95 मैच खेल चुके हैं. वह मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स, रायल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेल चुके हैं. 36 वर्षीय बिन्नी ने 17 साल कर्नाटक के लिए क्रिकेट खेला है. अब वह घरेलू क्रिकेट में नगालैंड के लिए खेल रहे हैं.