5 लाख रुपये की कीमत में मिलने वाली बेस्ट कार.
Kwid कार को फ्रांस की रेनॉ (Renault ) कंपनी ने बनाया है और ये इनकी सबसे सस्ती और बेहतर कारों में से एक है. इसमें स्पोर्टी लुक एंड स्पोर्टी डिज़ाइन दिया गया है. यह कार 800 CC की है और यह 1 लीटर की क्षमता वाले दोनों इंजन विकल्प के साथ भी उपलब्ध है.
तो, आइए आपको बताते हैं इन सस्ती और बेस्ट माइलेज वाली आटोमेटिक पेट्रोल कारों के बारे में जो आपको अच्छा माइलेज तो देंगी ही साथ में ये कारें आधुनिक ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से भी लैस होंगी.
यह भी पढ़ें: 5,444 की EMI पर घर लाए Toyota Urban Cruiser, जानिए सभी ऑफर
Renault Kwid – Kwid कार को फ्रांस की रेनॉ (Renault ) कंपनी ने बनाया है और ये इनकी सबसे सस्ती और बेहतर कारों में से एक है. इसमें स्पोर्टी लुक एंड स्पोर्टी डिज़ाइन दिया गया है. यह कार 800 CC की है और यह 1 लीटर की क्षमता वाले दोनों इंजन विकल्प के साथ भी उपलब्ध है. इस कार में इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), 8 इंच की ट्चस्क्रिन इंफोटेंमेंट सिस्टम ,कीलेस एंट्री और रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स उपलब्ध हैं. इस कार की शुरुआती कीमत 4,72000 रुपये ( एक्स-शोरूम दिल्ली ) है , और इसका एवरेज माइलेज 22 किलोमीटर प्रतिलीटर है. यह भी पढ़ें: Disc Brakes के साथ लॉन्च हुई 2021 TVS Star City Plus बाइक, जानें कीमत और फीचर्स
मारुती सुजुकी की S-Presso – देश की प्रमुख कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी मारुति सुजुकी ने सबसे बेस्ट माइलेज वाली अपनी कार S – Presso को मार्केट में पेश किया है. इसमें 1 लीटर की क्षमता वाले पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो की 68PS की पावर और 90Nm का टॉर्क जनरेट करता है. वहीँ इसमें इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), 7 इंच का ट्चस्क्रिन इंफोटेंमेंट सिस्टम, कीलेस एंट्री, पावर विंडो जैसे ख़ास फीचर्स मिलेंगे. इस कार की शुरुआती कीमत 4,82000 रुपये ( एक्स-शोरूम दिल्ली ) है , और इसका एवरेज माइलेज 21.7 किलोमीटर प्रतिलीटर है.
Datsun की redi-Go – इस Redi – go कार को जापान की डैटसन कंपनी ने बनाया है, जो की एक मशहूर हैचबैक कार है. इसमें 1.0 लीटर की पेट्रोल क्षमता वाले इंजन इस्तेमाल किया गया है जो कि 69PS की पावर और 91Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इसमें डिजिटल टेकोमीटर, LED डे टाइम रनिंग लाइट्स, 8 इंच का इंफोटेंमेंट सिस्टम , 14 इंच का एलॉय व्हील,कीलेस एंट्री जैसे फीचर्स आपको देखने को मिलेंगे. इस कार की शुरुआती कीमत 4,92000 रुपये ( एक्स-शोरूम दिल्ली ) है , और इसका एवरेज माइलेज 22 किलोमीटर प्रतिलीटर है.