- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- Three Unreserved Trains Start From Indore After A Year, Passengers Traveling On Mhow Indore Ratlam Daimu Train After Purchasing General Ticket
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौर6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सांसद शंकर लालवानी ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
पिछले साल मार्च से थमे ट्रेनों के पहिए धीरे-धीरे कर अनलॉक होते गए और स्पेशल गाड़ियां पटरी पर दौड़ने लगीं। हालांकि इन गाड़ियों में जनरल बोली अनलॉक नहीं हुई और लोगों को ज्यादा किराया देकर सफर करना पड़ा। अनलॉक के बाद पहली बार गुरुवार को इंदौर रेलवे स्टेशन से तीन गाड़ियां जनरल बोगी के साथ दौड़ीं। सांसद शंकर लालवानी ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया। इंदौर-उज्जैन के बीच एक और महू-इंदौर-रतलाम के बीच दो ट्रेन को अनारक्षित कोच के साथ शुरू किया गया है। अनारक्षित ट्रेन के संचालन से अब यात्री कम किराया चुकाकर गंतव्य तक पहुंच पाएंगे।
पश्चिम रेलवे ने देशभर से 65 अनारक्षित ट्रेनों का दोबारा संचालन शुरू किया है, इसमें इंदौर की तीन ट्रेनें शामिल हैं। धीरे-धीरे अब पैसेंजर और डेमू ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। रेलवे ने महू-इंदौर-रतलाम डेमू ट्रेन को अनारक्षित रूप में गुरुवार से शुरू कर दिया। सांसद शंकर लालवानी ने दोपहर में स्टेशन कर पहले लोको पायलट से बात की। इसके बाद हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया।