- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- Fire In Transformer Number 3 Of Dry Savania Power Grid, 80 Thousand Liters Of Oil Flared In Tank, Loss Of More Than 5 Crores
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भोपालएक मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मध्यप्रदेश पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड (एमपीपी टीसीएल) के भोपाल सूखी सेवनिया स्थित 400/220 kB (पावर ग्रिड) के उपकेन्द्र के ट्रांसफार्मर नंबर-3 में सुबह 6 बजे आग लग गई।
- पॉवर ग्रिड से वोल्टेज कम करके बिजली आगे छोटे केन्द्रों पर की जाती है सप्लाई
मध्यप्रदेश पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड (एमपीपी टीसीएल) के भोपाल सूखी सेवनिया स्थित 400/220 kB (पावर ग्रिड) के उपकेन्द्र के ट्रांसफार्मर नंबर-3 में सुबह 6 बजे आग लग गई। ट्रांसफार्मर में भरे 80 हजार लीटर आयल से कुछ ही देर में आग ने भीषण रूप ले लिया। इस वजह से ट्रांसफार्मर के कई हिस्से पिघल गए। दो घंटे बाद आग पर काबू पा लिया। लेकिन धूंआ निकलना अभी भी जारी है। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। इससे 5 करोड़ से ज्यादा के नुकसान होने की बात कहीं जा रही है।
यहां से वोल्टेज कम करके छोटे छोटे केन्द्रों पर बिजली सप्लाई की जाती है। राहत की बात यह रही कि लोड इंटरकनेक्ट की सुविधा होने से दूसरे ट्रांसफार्मर से सप्लाई जारी रही।
एमपीपी टीसीएल के अधीक्षण यंत्री आरके मालवीय ने बताया कि 400/220 kB उपकेन्द्र में चार ट्रांसफार्मर है। यहां पर दमोह, बीना, इटारसी समेत अन्य केन्द्रों से बिजली सप्लाई होती है। जिसका वोल्टेज कम करके आगे छोटे छोटे केन्द्र गोविंदपुरा, विदिशा, बैरागढ़, सुजालपुर, आष्टा, मुगालिया छाप समेत अन्य केन्द्रों पर सप्लाई किया जाता है। इसी तरह इन केन्द्रों से बिजली का वोल्टेज कम होकर आगे तीन से चार और केन्द्रों से होकर घरों में सप्लाई होती है।
आरके मालीवीय ने बताया कि गुरुवार सुबह 6 बजे उपकेन्द्र के ट्रांसफार्मर नंबर-3 अचानक शार्ट सर्किट होकर बंद हो गया है। कंट्रोल रूम से देखने पर उसके पास आग दिखी। जिसके बाद तुरंत फायर को सूचना दी गई है। करीब 6.30 बजे 8 से 10 फायर और फोम के टेंडर मौके पर पहुंचे। एहतियातन ट्रांसफार्मर नंबर-2 की बिजली सप्लाई को बंद कर दिया गया था। ट्रांसफार्मर में 80 हजार लीटर आयल होता है। आग आयल में लगने के कारण तेज हो गई। हालांकि करीब 8 बजे आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। इस घटना में ट्रांसफार्मर नंबर-3 के कई पार्ट्स पिघल गए। ट्रांसफार्मर पूरी तरह छतिग्रस्त हो गया।