- Hindi News
- National
- A Drop Of Blood In The Bathroom Led Police To Sonali’s Murdered Stepfather
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
उज्जैन4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- मृतिका की ओर से की जा रही लगातार बेइज्जती से तंग आ चुका था हत्यारोपी
उज्जैन के नागदा में बीते रविवार को गोल्डेन लॉज में सोनाली की हुई सनसनीखेज हत्या के आरोपी सौतेले पिता मानसिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बाथरूम में मिली खून की एक बूंद ने पुलिस काे आरोपी तक पहुंचा दिया। हालांकि घटनास्थल पर मिले परिस्थितिजन्य साक्ष्यों के आधार पर पुलिस की निगाह में मानसिंह वारदात के दिन से ही संदेह के घेरे में आ गया था। प्रारंभिक पूछताछ में उसने पुलिस को खूब गुमराह करने की कोशिश की। वह लगातार अपने बयान बदल रहा था। अपने हर बयान में वह वारदात के लिए मृतिका सोनाली के पति विशाल को जिम्मेदार ठहराता, लेकिन पुलिस की चौकस निगाह के आगे वह ज्यादा देर टिक नहीं सका। आखिर में उसने अपना गुनाह कबूल लिया।
बाथरूम में खून की एक बूंद और बाल्टी के तल में खून मिले पानी ने पहुंचाया आरोपी तक
नागदा थाना प्रभारी श्यामचंद्र शर्मा के लिए वारदात के बाद से ही सोनाली का सौतेला पिता मानसिंह शक के घेरे में था। बाथरूम में मिली खून की एक बूंद ने वारदात का न केवल खुलासा कर दिया बल्कि पुलिस को आरोपी तक पहुंचा दिया। थाना प्रभारी शर्मा ने बताया कि बाथरूम में खून की बूंद और बाल्टी के तल में मिले खून वाले पानी के बारे में जब मानसिंह से पूछा गया ताे शुरुआत में उसने गुमराह करने की कोशिश की। इसके बाद थाने में उससे कई पुलिसकर्मियों ने अपने-अपने तरीके से पूछताछ की। हर बार उसके बयान में विरोधाभास रहता। लेकिन सभी बयानों में वह सोनाली के पति विशाल का नाम लेना नहीं भूलता। उसकी कोशिश रहती थी कि पुलिस का ध्यान उसकी ओर से हटकर विशाल की अोर चला जाए। बाथरूम में मिली खून की बूंद के बारे में जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो मानसिंह ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। वारदात के बाद खून से सने हाथ को बाथरूम में धुला। हाथ साफ करने के बाद बाथरूम को पानी से साफ किया लेकिन एक बूंद बची रह गई थी। वारदात में प्रयुक्त ईंट को छत पर रखी ईंटों के बीच छिपाया था।
बाहर के काम से लेकर घर के सारे काम करता था, बावजूद इसके सोनाली हमेशा बेइज्जत करती
पूछताछ में मानसिंह ने बताया कि मैं सौतेला पिता जरूर था। लेकिन बाहर से लेकर घर के सारे काम मैं ही करता था। जूठे बर्तनों को साफ करने से लेकर महिलाओं के कपड़े धुलने तक। इसके बावजूद सोनाली हमेशा बेइज्जज करती। पति का घर छोड़कर मायके में टिकी है। काम भी नहीं करती। हमेशा सोती रहती है। मन में आया कि इतना करने के बावजूद भी कोई इज्जत नहीं है। सोनाली को ही रास्ते से हटा दूं तो राेज-रोज की बेइज्जजी से मुक्ति मिल जाएगी। सोनाली की ओर से लगातार तिरस्कृत होने और उसके अपशब्दों से आहत होकर उसने बदला लेने की ठान ली थी। इसीलिए रविवार सुबह पत्नी भूरीबाई को बाजार में छोड़ा और पानी भरने के बहाने घर आया। उस समय सोनाली लेटी हुई थी। उसकी चार माह की बेटी बगल में थी। मानसिंह ने हाथ में ईंट लेकर घर में घुसा और सोनाली को उठने का मौका तक नहीं दिया। लेटी हालत में ही सिर पर ईंट से तीन से चार वार किए। इसके बाद सोनाली उठ नहीं पाई।
सीसीटीवी फुटेज में वारदात के समय सिर्फ मानसिंह ही घर में आता दिखा
पुलिस ने जांच के दौरान पाया था कि वारदात से कुछ समय पहले और कुछ देर बाद तक लॉज में लगे सीसीटीवी कैमरे में मानसिंह के अलावा किसी और की तस्वीर कैद नहीं हुई थी। लॉज से मिले वारदात के समय के फुटेज भी मानसिंह काे ही हत्याकांड के लिए जिम्मेदार ठहराने की ओर इशारा कर रहे थे।