- Hindi News
- Local
- Mp
- Gwalior
- The Crook, Who Came As A Delivery Boy, Took The Businessman’s Wife, The Maid Hostage, Silenced The Tape, Looted The Goods Worth 4 Lakhs.
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
ग्वालियर14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
दिनदहाड़े व्यापारी की पत्नी और नौकरानी को बंधक बनाकर लूट के मामले में नौकरानी सुनीता पुलिस को पूरी घटना बताते हुए
- समाधिया कॉलोनी में दिनदहाड़े लूट
- 3.5 लाख रुपए नकद, 50 हजार के गहने लूट ले गया बदमाश
- जनकगंज थाना पुलिस ने की FIR
टॉय गन की मदद से एक बदमाश होजरी व्यवसायी की पत्नी, नौकरानी को बंधक बनाकन साढ़े तीन लाख रुपए नकद सहित 4 लाख का माल लूट ले गया। घटना गुरुवार शाम 4 बजे समाधिया कॉलोनी कृष्णा इन्क्लेब में हुई है। बदमाश डिलीवरी बॉय बनकर घर में दाखिल हुआ। व्यापारी की पत्नी के मुंह पर टेप लगाया, चुनरी से हाथ पैर बांध दिए। बचाने आई नौकरानी के गले पर चाकू अड़ा दिया। बदमाश के भागने के बाद किसी तरह दोनों महिलाओं ने खुद को मुक्त किया और व्यापारी को सूचना दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लूट का मामला दर्ज किया है।
वारदात के बाद घटना से सहमी व्यापारी की पत्नी वंदना कुकरेजा
जनकगंज थानाक्षेत्र स्थित समाधिया कॉलोनी कृष्णा इन्क्लेब निवासी दिलीप कुकरेजा होजरी व्यवसायी हैं। उनकी महाराज बाड़ा पर दुकान है। घर में पत्नी 48 वर्षीय वंदना, बेटा उमेश हैं। गुरुवार सुबह ही दिलीप और उनका बेटा उमेश दुकान के लिए निकल गए थे। घर पर पत्नी वंदना और नौकरानी सुनीता अकेली थीं। शाम करीब 4 बजे के लगभग एक युवक डिलीवरी बॉय बनकर घर में दाखिल हो गया। उसने वंदना पर पिस्टल तान दी। तभी वंदना ने पिस्टल छीनने का प्रयास किया तो पिस्टल गिरकर टूट गई। पर तभी आरोपी ने चाकू निकालकर वंदना के गले पर अड़ा दिया। इसके बाद उसने व्यापारी की पत्नी के मुंह पर टेप लगा दिया। सलवार सूट की चुनरी से हाथ पैर बांध दिए। इसी समय घर में काम कर रही सुनीता कमरे में आ गई। बदमाश ने उसके भी गले पर चाकू लगाकर बंधक बना लिया। अलमारी की चाबी ली। अलमारी से करीब 3.5 लाख रुपए कैश, दो अंगूठी व अन्य जेवरात सहित 4 लाख रुपए का माल लेकर भाग गया। बदमाश के भागने के बाद नौकरानी ने पहले खुद को मुक्त किया फिर वंदना को आजाद कराया और व्यापारी को पूरे मामले की सूचना दी। व्यापारी दिलीप कुकरेजा घर पहुंचे और पुलिस को मामले से अवगत कराया। घर में घुसकर व्यापारी की पत्नी को बंधक बनाकर लूट की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने जांच के बाद लुटेरे की तलाश शुरू कर दी है।
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
घर में कैश के वारे में व्यापारी ने पुलिस को बताया है कि लूटे गए 3.5 लाख रुपए में से ढाई लाख रुपए एक आश्रम के थे उसके वह सदस्य हैं और वहां काम चल रहा है। एक लाख रुपए और गहने उनके थे। पुलिस ने कृष्णा इन्क्लेब में लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही है। जिससे लुटेरे का फुटेज मिल सके।
20 मिनट दहशत भरे
व्यापारी की पत्नी वंदना और नौकरानी सुनीता ने बताया है कि बदमाश करीब 25 से 26 साल का युवक था। उसने चेहरा भी नहीं ढका था। करीब 20 मिनट वह घर में ठहरा। इस दौरान उसने यह भी कहा कि उसे अपनी बहन की शादी के लिए जरूरत है। वंदना ने कहा कि वह अपने पति से कैश दिला देगी, लेकिन उसने बोला कि ऐसे कोई नहीं देगा। वंदना ने जब उससे कहा कि उसे दमा की बीमारी है तो उसने मुंह पर लगा टेप कुछ ढीला भी किया। पर जब तक लुटेरा वहां चाकू गले पर लगाए खड़ा था वो दहशत भरे थे।