- Hindi News
- Local
- Mp
- Sagar
- Only 1.5% Domestic Customers Grew In A Year, Only 130 Applications Were Paid, Then New Connections Were Banned.
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
सागर13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
फाइल फोटो
- एक परिसर-एक कनेक्शन का नियम लागू, नहीं मिल रहा दूसरा कनेक्शन
- अधिकारियों का दावा- सब्सिडी के फेर में एक ही घर में दो से तीन मीटर लगवा रहे उपभोक्ता
पिछले एक वर्ष में शहरी क्षेत्र में बिजली के महज 1.5 प्रतिशत घरेलू ग्राहक बढ़े हैं। वर्तमान में नए कनेक्शन लेने के लिए लंबित आवेदनों की संख्या भी महज 130 है। इसके बाद भी बिजली कंपनी के अधिकारियों ने नए कनेक्शन लेने पर रोक लगा दी है।
अधीक्षक अभियंता वायके सिंघई ने करीब डेढ़ माह पहले आदेश जारी कर एक परिसर, एक कनेक्शन का नियम लागू कर दिया। तब से उपभोक्ताओं को दूसरा कनेक्शन नहीं दिया जा रहा है। आदेश में कहा है कि घरेलू उपभोक्ताओं ने विभागीय योजनाओं (सब्सिडी) का लाभ लेने के लिए एक ही परिसर में एक से अधिक कनेक्शन लिए हैं। ऐसे कनेक्शनों की जांच कर कार्रवाई की जाए।
पांच वर्षों में बढ़े 8.5 हजार उपभोक्ता
वर्ष – घरेलू उपभोक्ता – वृद्धि (प्रतिशत में)
2017- 58,501 – 00
2018- 60,104 – 2.7
2019- 63,675 – 5.9
2020- 65,954 – 3.5
2021- 67,002 – 1.5
इन शर्तों पर नया कनेक्शन
- आपका नया घर बना है, तो पहला कनेक्शन मिल रहा है
- यदि परिवार में बंटवारा हुआ है, तो रजिस्ट्री होना चाहिए
- किराएदार हैं, तो किरायानामा की कॉपी लगाकर नया कनेक्शन ले सकते हैं 45 से 50 हजार उपभोक्ता ले रहे सब्सिडी का लाभ कार्यपालन अभियंता एसके सिन्हा ने बताया, शहरी क्षेत्र में कुल 79 हजार 994 बिजली उपभोक्ता हैं। इनमें से 67 हजार उपभोक्ता घरेलू हैं। इन 67 हजार में से 45 से 50 हजार उपभोक्ता हर माह सब्सिडी का लाभ ले रहे हैं। इनकी संख्या खपत के आधार पर हर माह घटती-बढ़ती रहती है। एई शुभम् त्यागी ने बताया कि सब्सिडी पाने के लिए एक ही घर में दो या तीन कनेक्शन लेकर खपत को बांट लेते हैं। हर माह 300 से 400 यूनिट जलाने वाले भी सब्सिडी के दायरे में आ जाते हैं।
सब्सिडी पाने के लिए हो रही बिजली चोरी
एई शुभम् त्यागी ने बताया कि बिजली चोरी के अधिकांश केसों में चोरी सब्सिडी के दायरे में आने के लिए ही की जाती है। खपत 150 यूनिट के अंदर ही रहे, इसके लिए उपभोक्ता बिजली चोरी करने लगते हैं। 150 यूनिट के दायरे में आने से उन्हें सब्सिडी का लाभ भी मिल जाता है। उन्होंने बताया कि चंपाबाग क्षेत्र में एक बिजली चोरी पकड़ी, जिसमें मकान मालिक किराएदारों से 6 रुपए प्रति यूनिट के हिसाब से बिल ले रहा था। स्वयं सीधे लाइन जोड़कर बिजली चोरी कर रहा था। मकान मालिक पर 1 लाख 24 हजार की रिकवरी निकली है।