- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- B.Ed Second Semester Examination In The Second Week Of March, About Six Thousand Students Of 55 Colleges Will Be Involved.
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौर2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
फाइल फोटो
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में बीएड सेकंड सेमेस्टर की परीक्षा मार्च के तीसरे सप्ताह में हो सकती हैं। टाइम टेबल घोषित जल्द किया जाएगा। बताया गया है कि 15 मार्च के बाद कभी भी एक्जाम हो सकते हैंं। परीक्षा में 55 कॉलेजों से करीब छह हजार विद्यार्थी शामिल होंगे। अधिकारियों के मुताबिक, टाइम टेबल जारी करते हुए रोल नंबर भी अपलोड किए जाएंगे। 2019-20 सत्र में बीएड कोर्स में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों की सेकंड सेमेस्टर की परीक्षा सालभर पिछड़ चुकी है। पिछले साल मार्च 2020 में परीक्षा करवाई जाना थी, लेकिन संक्रमण की वजह से परीक्षा निरस्त कर दी थीं।
पिछले महीने विश्वविद्यालय के अधिकारियों की बैठक बुलवाई गई। बैठक ऑफलाइन व ऑनलाइन और ओपन बुक पद्धति से एक्जाम करवाने पर चर्चा हुई। तय हुआ कि ओपन बुक पद्धति से परीक्षा ली जाएगी। अब उन विद्यार्थियों से फॉर्म भरने के लिए कहा है, जिन्होंने पहले परीक्षा के आवेदन नहीं दिए थे।
परीक्षा नियंत्रक डाॅ. अशेष तिवारी का कहना है, बीएड सेकंड सेमेस्टर की परीक्षा का टाइम टेबल 07 मार्च तक जारी किया जाएगा। इसके सप्ताहभर बाद परीक्षा संचालित की जाएंगी। छह हजार विद्यार्थियों की कॉपियां जमा करने के लिए 5 दिन का समय दिया जाएगा।
मूल्यांकन के बाद कम्प्यूअर सेंटर को विद्यार्थियों के अंक अपलोड करना होंगे, ताकि रिजल्ट को महीनेभर में जारी किया जा सके। वैसे, विश्वविद्यालय ने 30 अप्रैल तक की डेडलाइन रखी है। कारण ये है कि जून व जुलाई तक इन विद्यार्थियों की थर्ड सेमेस्टर की भी परीक्षा करवाई जा सकें।