Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भोपाल6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
जेपी में सर्वर बार-बार डाउन व पोर्टल हैंग होने से ऑनसाइट रजिस्ट्रेशन में समय अधिक लगा। इससे लोगों की कतार लगी रही।
- सबसे ज्यादा 2695 टीके सीनियर सिटीजन को लगे टीके
- शहर में आज भी 20 केंद्रों पर होगा टीकाकरण
टीकाकरण केंद्रों पर बुधवार को बार-बार सर्वर डाउन होता रहा। पोर्टल भी चंद मिनट चलने के बाद हैंग हो जाता। ऐसे में ना सिर्फ ऑनसाइट रजिस्ट्रेशन करने में अधिक समय लगा, बल्कि एप से रजिस्ट्रेशन कराकर आने वाले हितग्राहियों के वेरिफिकेशन में भी परेशानी आई।
इन तमाम परेशानियों के बाद भी टीकाकरण रफ्तार पकड़े रहा है। दूसरे चरण के टीकाकरण के दूसरे दिन बुधवार को 5105 नागरिकों को टीके लगाए गए। यह सोमवार के मुकाबले दोगुने से भी अधिक हैं। सोमवार को 2321 लोगों को टीके लगे थे। ऐसे में बुधवार को लगे टीके सोमवार के मुकाबले 2784 अधिक है। शहर में 20 केंद्र बनाए गए थे।
इन पर 7150 टीके लगाने का लक्ष्य रखा था। यहां सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक 5105 नागरिकों ने टीके लगवाए। इस प्रकार तय लक्ष्य के 71.39 प्रतिशत टीके लगाए गए। टीकाकरण में सबसे ज्यादा 2695 टीके 60 वर्ष और उससे अधिक उम्र के लोगों ने लगवाए। 45 से 60 साल के बीच 596 गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों ने टीके लगवाए। 4182 लोगों को पहला टीका और 923 को दूसरा टीका लगाया गया।
आज भी लगेंगे कोरोना के टीके
रुवार को भी शहर के अलग-अलग इलाकों में बनाए गए 20 केंद्रों पर टीके लगाए जाएंगे। ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीके लगाए जा सकें इसके लिए स्वास्थ्य विभाग कुछ नए सेंटर शुरू करने की योजना बना रहा है।
जेपी अस्पताल: बिना टीका लगवाए लौटे कतार में लगे जवान
एसएसबी व सीआईएसएफ के 40 से अधिक जवान बुधवार सुबह 10 बजे टीका लगवाने जेपी पहुंचे, लेकिन यहां 60 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों को ही टीका लगाने की बात कही गई। ऐसे में ये जवान बिना टीके के ही लौट गए।

ऑनसाइट रजिस्ट्रेशन में समय अधिक लगने से टीकाकरण केंद्रों पर लगती गई लोगों की कतार
जेपी में सर्वर बार-बार डाउन व पोर्टल हैंग होने से ऑनसाइट रजिस्ट्रेशन में समय अधिक लगा। इससे लोगों की कतार लगी रही।
अब कल से 43 केंद्रों पर लगाई जाएगी कोरोना की वैक्सीन
राजधानी में 5 मार्च से 43 सेंटर पर वैक्सीन लगाई जाएगी। ये पहली बार होगा कि अब शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में बने उप स्वास्थ्य केंद्रों पर डॉक्टर्स की टीम वैक्सीन लगाने के लिए पहुंचेगी। यहां पर 60 साल से अधिक उम्र के लोग रजिस्ट्रेशन कराकर टीका लगवा सकते हैं। ये निर्देश बुधवार कलेक्टर अविनाश लवानिया ने बैठक में दिए।