- Hindi News
- Local
- Mp
- Ratlam
- OPD Will Start This Month In Medical College, Patients Of Skin, Eye, Nose ear throat And Common Diseases Will Be Seen
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
रतलाम2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- कॉलेज का अस्पताल पूरी तरह शुरू होने में लगेंगे 3 माह, ओटी का काम पूरा
स्वास्थ्य सुविधा से जुड़ी राहत भरी खबर है। मेडिकल कॉलेज में ओपीडी की शुरुआत इसी महीने हो सकती है। यहां मेडिसिन के साथ स्कीन, नेत्र रोग, नाक-कान व गला के मरीज देखे जाएंगे। दवाइयों का इंतजार हो रहा है, दवाई मिलते ही ओपीडी की शुरुआत कर देंगे। हालांकि, अभी सिर्फ ओपीडी रहेगी, अस्पताल पूरी तरह शुरू होने में 3 महीने लगंेंगे।
मेडिकल कॉलेज की शुरुआत हो चुकी है। अस्पताल के शुरू होने का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है। लॉकडाउन और कोरोना काल के चलते इंतजार लंबा हो चुका है। हालांकि, दोबारा काम तेज हो गया है। इसी महीने ओपीडी की शुरुआत कर दी जाएगी,
दवा मिलने के बाद यह काम होगा। इधर, कॉलेज के अस्पताल में मेडिकल स्टोर के लिए 1500 स्के. फीट की जगह तय कर ली है।
सिविल वर्क के बाद आएगी मशीन : इधर, कॉलेज के अस्पताल में मशीनों का आना जारी है। कुछ मशीनों के लिए सिविल वर्क होना है। इधर, कॉलेज में मॉड्यूलर ओटी बनाई है। इसका काम हो चुका है। अभी सिर्फ यूपीएस लगना है।
बचे हुए काम पूरे कर रहे
^अस्पताल की ओपीडी की शुरुआत इस महीने से कर देंगे, दवाई का इंतजार कर रहे हैं। कॉलेज में बचे हुए काम पूरे किए जा रहे हैं। सिविल वर्क इस सप्ताह से शुरू हो जाएगा।
डॉ. जितेंद्र गुप्ता, अधीक्षक, मेडिकल कॉलेज
^कॉलेज के अस्पताल को जल्द से जल्द शुरू करवाने के लिए हम प्रयासरत है। अभी बचे हुए काम पूरे किए जा रहे हैं। कुछ मशीनों का इंस्टालेशन होना है।
डॉ. शशि गांधी, डीन, मेडिकल कॉलेज