IND VS ENG: सुनील गावस्कर ने साधा इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटरों पर निशाना (फोटो-रोहन गावस्कर इंस्टाग्राम)
सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने भारतीय पिचों की निंदा कर रहे पूर्व इंग्लिश क्रिकेटरों पर जमकर निशाना साधा, कह दी बड़ी बात
सुनील गावस्कर ने चौथे टेस्ट के पहले दिन कहा कि भारतीय मीडिया को इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटरों की कही बात छापनी या दिखानी नहीं चाहिए, इसी से वो ऐसे अजीबोगरीब बयान देना बंद करेंगे. सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर कहा, ‘जब मैं, कपिल देव या सचिन तेंदुलकर कुछ बात कहते हैं तो इंग्लैंड की मीडिया उसे प्रमुखता से नहीं दिखाती कुछ ऐसा ही हिंदुस्तानी मीडिया को भी करना चाहिए. जैसे ही इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी बयान दें, भारतीय मीडिया को उन्हें बोलना चाहिए- चलो भागो यहां से.’
पिच में कोई खराबी नहीं
सुनील गावस्कर ने एक बार फिर कहा कि तीसरे टेस्ट की पिच में कोई खराबी नहीं थी. इंग्लैंड और भारतीय बल्लेबाजों ने उस पिच पर अच्छी बल्लेबाजी नहीं की. उनके डिफेंस में कमियां थी और ज्यादातर बल्लेबाज सीधी गेंद पर आउट हुए थे.IND VS ENG, 4th Test: भारत ने इंग्लैंड की पहली पारी 205 पर समेटी, फिर चमके अक्षर पटेल
बता दें गुरुवार को सभी की नजरें अहमदाबाद में होने वाले चौथे टेस्ट की पिच पर थीं. पिच बेहद ही अच्छी दिखाई दी और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन भी इससे खुश दिखे. हालांकि इसके बावजूद इंग्लैंड की टीम ने बेहद खराब प्रदर्शन किया और बेन स्टोक्स-डैन लॉरेंस के अलावा कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया. बेन स्टोक्स ने 55 और लॉरेंस ने 46 रनों की पारी खेली. इंग्लैंड अच्छी पिच के बावजूद महज 205 रन ही बना पाया. अक्षर पटेल ने उसे एक बार फिर सबसे ज्यादा चोट पहुंचाई. पटेल ने 4 विकेट लिये. अश्विन ने 3 और सिराज ने 2 विकेट झटके. सुंदर को एक विकेट हासिल हुआ.