करंट से युवक की मौत का मामला: मछली मारने गांव के तालाब में लगाया था करंट, पांच आरोपियों के खिलाफ FIR

करंट से युवक की मौत का मामला: मछली मारने गांव के तालाब में लगाया था करंट, पांच आरोपियों के खिलाफ FIR


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

जबलपुर25 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • चरगवां पुलिस ने मेडिकल चौकी की सूचना पर मर्ग को जांच में लिया था
  • बिजली तार का छल्ली बनाकर आरोपी तालाब में करते थे मछली का शिकार

मछली मारने तालाब में लगाए गए करंट से युवक की मौत हुई थी। घटना के 25 दिन बाद चरगवां पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।

जानकारी के अनुसार नौ फरवरी को चरगवां पुलिस को मेडिकल चौकी से सूचना मिली थी कि बेनी सिंह पिपरिया निवासी सुनील श्रीपाल (28) को करंट लगने के कारण लाया गया था। उसे चिकित्सकाें ने मृत घोषित कर दिया था। चरगवां पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया था। पुलिस ने परिजनों और अन्य लोगों के कथन लिए।

पता चला कि सुनील श्रीपाल, अज्जू गौड, होरीलाल गौड, संतोष गौड, सुरेश गौड व प्रहलाद गौड मिलकर अज्जू गौड़ के नलकूप से बिजली का तार जोड़कर कुंदे में करंट लगाकर तालाब में मछली मार रहे थे। सुनील श्रीपाल को पानी के डबरा के पास तार के छल्ले में बिजली लाइन जोड़कर बांस में छल्ला फंसाकर मछली मारने बैठाया था। उसी दौरान सुबह 10.40 बजे बिजली कट हो गई।

जांच के बाद दर्ज हुई एफआईआर
सुनील श्रीपाल पानी में घुसकर छल्ला से बिजली डोरी निकालने लगा। उसी समय अचानक लाइट आ गई। सुनील श्रीपाल को करंट लग गया। प्रहलाद ने डोरी अलग कर दी। सुनील का बेटा अनिल आया तो उसे लेकर चरगवां अस्पताल ले गए। वहां से मेडिकल रेफर करने पर मेडिकल लेकर पहुंचे थे। पुलिस ने बयान और जांच के बाद मामले में होरीलाल गौड, अज्जू गौड, संतोष गौड, सुरेश गौड व प्रहलाद गौड के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है। आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी है।

खबरें और भी हैं…



Source link