- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- Advocate Vivek Sharan To Be High Court Judge, Supreme Court Clears 3 Names Out Of 7 Names Sent By Union Law Ministry
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौर7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सुप्रीम कोर्ट कालेजियम ने मध्यप्रदेश के तीन वकीलों के नाम हाई कोर्ट जज के लिए तय कर दिए हैं। इनमें इंदौर से अधिवक्ता विवेक शरण का नाम शामिल हैं। काॅलेजियम को केंद्रीय कानून व विधि मंत्रालय ने सात नाम भेजे थे। इनमें तीन वकीलों के खिलाफ नकारात्मक टीप खुफिया विभाग ने भेजी थी। विगत 2 मार्च को हुई बैठक में शरण के अलावा ग्वालियर की निधि पाटनकर, जबलपुर के प्रणव वर्मा का नाम भी जज के लिए तय हो गया था। जबलपुर और इंदौर के एक-एक अधिवक्ता के लिए काफी जद्दोजहद हुई, लेकिन कालेजियम ने यह नाम रोक लिए।
पिछले एक साल से सात नाम अटके हुए थे। मार्च में लाॅकडाउन लगने की वजह से काॅलेजियम नहीं हो पाई। इस बीच जजेस की लगातार संख्या घटती जा रही है तो भरपाई के लिए नाम क्लियर किए गए। जिनके खिलाफ नकारात्मक टीप मिली थी, उनका राजनीतिक दलों में सक्रिय होना, एक विचाराधारा वाले संगठन से गहरा संबंध होना रिपोर्ट में पाया गया। काॅलेजियम ने इन सब प्रतिकूल टिप्पणी को देखते हुए ही नामों पर विचार नहीं किया। हालांकि यह भी कहा जा रहा है कि काॅलेजियम दूसरी सूची भी भेज सकती है।