Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
उज्जैन6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
महाकाल मंदिर में शिव नवरात्रि में बाबा महाकाल का घटाटोप श्रृंगार
- कल बाबा छबीना स्वरूप में देंगे दर्शन
उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर में इन दिनों शिव नवरात्रि का उत्सव पारंपरिक तरीके से मनाया जा रहा है। फाल्गुन मास की कृष्ण पक्ष की सप्तमी को भगवान महाकाल ने घटाटोप स्वरूप में भक्तों को दर्शन दिए। पं. आशीष गुरु ने बताया कि बाबा महाकाल की जटाएं खुल चुकी हैं। भगवान महाकाल आनंदित होकर भक्तों को दर्शन दे रहे हैं। इसके पूर्व पुजारी घनश्याम शर्मा के आचार्यत्व में 11 ब्राहम्णों द्वारा श्री महाकालेश्वर भगवान का अभिषेक एकादश-एकादशनी रूद्रपाठ से किया गया। सायं पूजन के पश्चात बाबा श्री महाकाल को नवीन वस्त्र धारण करवाये गये। इसके अतिरिक्त मेखला, दुपट्टा, मुकुट, छत्र, मुण्ड माला एवं फलों की माला आदि धारण कराई गई। शनिवार को बाबा का छबीना रूप देखने को मिलेगा।