- Hindi News
- Local
- Mp
- Ujjain
- Police Claims Accident Did Not Happen Due To Hitting The Chamber, No Such Evidence On The Spot
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
उज्जैन4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
प्रतिकात्मक फोटो
- अस्पताल में उपचार के दौरान घायल युवक की मौत का मामला
दो दिन पहले भगतपुरी और इस्कॉन मंदिर के बीच सड़क हादसे में घायल युवक की मौत के मामले पेंच फंसा है। गुरुवार को निजी अस्पताल में युवक की मौत के बाद यह बताया जा रहा था हादसा सीवरेज प्रोजेक्ट के चैंबर से बाइक टकराने से हुआ था। पुलिस जांच में यह सामने आया है कि घटनास्थल पर जहां मृतक की बाइक मिली वहां आसपास दूर तक कोई चैंबर नहीं है।
गौरतलब है कि 2 मार्च को पंकज पिता नृसिंह परमार निवासी गणेशनगर घर लौटने के दौरान भगतपुरी और इस्कॉन मंदिर के बीच सड़क हादसे में गंभीर घायल हो गया था। वह जिला अस्पताल में उपचाररत था। उचित उपचार के लिए उसे निजी अस्पताल में परिजनों ने रैफर कराया था।
वहां गुरुवार को उसकी माैत हो गई। माधवनगर थाने के सब इंस्पेक्टर महेंद्र मकाश्रे ने बताया कि मौके पर एक जवान को भेजकर तस्दीक कराई गई, जिसमें पता चला कि मौके पर कोई चैंबर ही नहीं है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया।