- Hindi News
- Local
- Mp
- Urban Body Elections Will Not Be Held In MP During 10th 12th Examinations
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भोपाल36 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
राज्य निर्वाचन आयुक्त बीपी सिंह ने कहा है, मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय के चुनाव 10वीं-12वीं की परीक्षाओं के दौरान नहीं होंगे।
- EVM की चैकिंग व सेटअप के लिए इंजीनियर मिलने में भी हो रही देरी
राज्य निर्वाचन आयुक्त बीपी सिंह ने कहा है, मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी पूरी है, लेकिन इलेक्ट्रॉनिक कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड की तरफ से EVM की चैंकिंग और सेटअप के लिए इंजीनियर मिलने में देरी हो रही है। सिंह ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के दाैरान चुनाव नहीं कराए जाएंगे।
बता दें, प्रदेश में 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 20 अप्रैल से 18 मई तक होंगी। इस हिसाब से देखें, तो चुनाव अप्रैल माह में होंगे या फिर मई के तीसरे सप्ताह में कराए जाएंगे, लेकिन EVM की चैकिंग और सेटअप के लिए इंजीनियर कब आएंगे, यह अभी तक आयोग को जानकारी नहीं है। आयुक्त ने बताया कि EVM देने वाली इलेक्ट्रॉनिक कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने इंजीनयर पांच राज्यों पश्चिम बंगाल, तामिलनाडु, केरल, असम और पुद्दुचेरी भेज दिए हैं, जबकि मप्र में EVM की चैकिंग के लिए 424 इंजीनियर्स की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हम लगातार कंपनी के संपर्क में हैं, ताकि EVM मशीनों की जांच जल्दी हो जाए।
आयुक्त सिंह ने इस संभावना से इंकार किया है कि कोरोना के केस प्रदेश में बढ़ने के कारण चुनाव कुछ समय के लिए टाले जाएं। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। उन्होंने बताया, काेरोना संक्रमण के चलते इस बार वोटिंग का समय 1 घंटे बढ़ाया जा रहा है। यानी वोटिंग सुबह 7 से शाम 6 बजे तक होगी।
बता दें कि आयोग नगरीय निकायों में चुनाव के लिए फाइनल वोटर लिस्ट 3 मार्च को जारी हो चुकी है। अब सिर्फ आचार संहिता लागू होने का इंतजार है। राज्य निर्वाचन आयोग ने नगरीय निकाय चुनाव 2 चरण और पंचायत चुनाव 3 चरण में कराने की तैयारी की है। संभावना है कि दोनों चुनााव एक साथ कराए जाएं।
आयुक्त शनिवार को करेंगे कलेक्टरों से बात
चुनाव आयोग के अनुसार मतदान पूर्व तैयारियां कर ली गई हैं। इसमें आरक्षण से लेकर अन्य सभी व्यवस्थाएं कर ली गई हैं। आयुक्त बीपी सिंह चुनाव की तैयारियों को लेकर शनिवार 6 मार्च को शाम 4 से 5:30 बजे तक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कलेक्टरों से चर्चा करेंगे। इसके बाद आचार संहिता लगने के साथ ही चुनावों की तारीखों की घोषणा होने की संभावना है।
मतदान कर्मियों को फ्रंट लाइन वर्कर मानकर लगाई जाए वैक्सीन
आयुक्त ने बताया कि आयोग की तरफ से सरकार से कहा है कि मतदान कर्मियों को फ्रंटलाइन वर्कर मानकर प्राथमिकता के आधार पर कोरोना की वैक्सीन लगाई जाए। हालांकि सरकार की तरफ से इस पर अभी निर्णय नहीं लिया गया है।