- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- Dialysis For 800 Rupees; Appointment Will Be Available From Home; BPL Card Holders Will Charge 400 Rupees
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भोपाल8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- .रोटरी क्लब ने दान की तीन डायलिसिस मशीनें
रेडक्रॉस अस्पताल में किडनी मरीजों की सहूलियत को देखते हुए रोटरी क्लब मिड टाउन की ओर से तीन डायलिसिस मशीनें दान में दी जा रही हैं। इन मशीनों को दो हफ्ते में इंस्टाल करने का काम भी शुरू कर दिया जाएगा। यही नहीं, मरीजों को डायलिसिस कराने के लिए अपॉइंटमेंट लेने में किसी तरह की परेशानी नहीं हो इसके लिए रोटरी क्लब एक एप तैयार करा रहा है। इस एप के जरिए मरीज या उनके परिजन घर बैठे ही अपॉइंटमेंट बुक सकेंगे।
डायलिसिस यूनिट के लिए लगने वाले प्यूरीफाय पानी की जरूरत को ध्यान में रखते हुए रोटरी क्लब की ओर से आरओ सिस्टम और एक टीवी भी दान में दी जा रही है। रोटरी क्लब मिड टाउन अध्यक्ष सुनील कुमार भार्गव ने बताया कि किडनी मरीज के लिए डायलिसिस बेहद जरूरी है।
निजी अस्पतालों में तीन हजार रुपए तक होंगे खर्च
रेडक्रॉस मध्य प्रदेश शाखा चेयरमैन आशुतोष पुरोहित ने बताया कि जहां निजी असपतालों में डायलिसिस के लिए तीन हजार और उससे भी ज्यादा पैसा लिया जाता है। वहीं रेडक्रॉस में महज 800 रुपए में डायलिसिस की जा रही है। यही नहीं, बीपीएल कार्ड धारकों से महज 400 रुपए ही लिए जाते हैं।