IND vs ENG: रोहित शर्मा कर सकते हैं जैक लीच, एंडरसन और डॉम बेस के खिलाफ काउंटर अटैक

IND vs ENG: रोहित शर्मा कर सकते हैं जैक लीच, एंडरसन और डॉम बेस के खिलाफ काउंटर अटैक


रोहित शर्मा ने मौजूदा टेस्ट सीरीज में भारत की ओर से सबसे अधिक रन बनाए हैं.

India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में चौथा टेस्ट खेला जा रहा है. भारत ने इंग्लैंड को पहली पारी में 205 रन पर समेट दिया है. अब भारत की की कोशिश अपनी पहली पारी में बड़ा स्कोर बनाने की होगी, ताकि वह बड़ी बढ़त ले सके.

नई दिल्ली. भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में चौथा टेस्ट खेला जा रहा है. भारत ने मैच की पहली पारी में इंग्लैंड को 205 रन पर आउट कर दिया है. अब भारत की बैटिंग चल रही है. चौथे टेस्ट की पिच भी दूसरे और तीसरे मैच की तरह स्पिनरों की मददगार है. ऐसे में भारत की कोशिश होगी कि वह अपनी पहली पारी में ही बड़ा स्कोर बनाए, ताकि उसे बड़े लक्ष्य का पीछा ना करना पडे. हालांकि, उसकी राह इतनी भी आसान नहीं है. इंग्लैंड के स्पिनरों ने भी सीरीज में अच्छी बॉलिंग की है और भारतीय टीम को आसानी से रन नहीं बनाने दिए हैं. ऐसे में भारत शुक्रवार को टेस्ट मैच की परंपरागत शैली की बजाय आक्रामक बैटिंग कर सकता है. खासकर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को इसकी जिम्मेदारी दी जा सकती है, जो गजब की फॉर्म में हैं. उनका स्ट्राइक रेट 60.00 है. वे पूरी सीरीज में एकमात्र बल्लेबाज हैं, जिसने 50.00 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं.

भारतीय टीम ने मोटेरा टेस्ट (Motera Test) के पहले दिन इंग्लैंड को 205 रन पर समेटने के बाद एक विकेट पर 24 रन बना लिए हैं. पहले दिन का खेल खत्म होने के समय रोहित शर्मा 8 और चेतेश्वर पुजारा 15 रन बनाकर नाबाद थे. इंग्लैंड की ओर से पहले दिन जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने 5 ओवर फेंके और एक भी रन नहीं दिया. उन्होंने शुभमन गिल को आउट भी किया. इस मैच में इंग्लैंड जैक लीच (Jack Leach), डॉम बेस (Dom Bess) के रूप में दो स्पेशलिस्ट स्पिनरों के साथ उतरा है. इन दोनों को कप्तान जो रूट का भी साथ मिलेगा, जो पार्टटाइम स्पिनर हैं. रूट ने पिछले मैच में 5 विकेट झटके थे.

अब दूसरे दिन के खेल की स्ट्रेटजी पर आते हैं. इंग्लैंड की कोशिश होगी कि वह भारत को हर हाल में 250 रन के भीतर रोके. उसने तीसरे टेस्ट मैच में भारत को 145 रन पर समेट दिया था. ऐसे में इंग्लैंड के प्रशंसक यह उम्मीद कर भी सकते हैं. इंग्लैंड को पता है कि इस पिच पर रोज-दर-रोज बैटिंग मुश्किल होनी है. ऐसे में अगर भारत को बड़ी लीड लेने से रोक दिया जाए तो इंग्लैंड की उम्मीदें कायम रहेंगी.

भारत की कोशिश होगी कि मैच में 100 से 150 रन की बढ़त लेना चाहेगा. जैसा कि बताया कि मैच की आखिरी पारी में यहां 200 रन का लक्ष्य भी बहुत भारी साबित हो सकता है. ऐसे में भारत चाहेगा कि वह बड़ी लीड लेने के बाद इंग्लैंड को दूसरी पारी में भी 200 रन के भीतर समेटे, ताकि उसे आखिर में ज्यादा बड़ा लक्ष्य ना मिले.यह भी पढ़ें: IND vs ENG: रिकी पोंटिंग के रिकॉर्ड का 467 दिन से पीछा कर रहे कोहली, क्या आज साथ देगी किस्मत?

रोहित शर्मा ने मौजूदा टेस्ट सीरीज में भारत की ओर से सबसे अधिक रन बनाए हैं. वे पहले तीन टेस्ट के बाद 304 रन बना चुके हैं. उनका स्ट्राइक रेट 60.00 है. वे पूरी सीरीज में एकमात्र बल्लेबाज हैं, जिसने 50.00 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. ऐसे में भारतीय टीम मैनेजमेंट रोहित शर्मा को अटैकिंग बैटिंग के लिए कह सकता है. अगर रोहित अपनी फॉर्म को बरकरार रख पाए और तेजी से रन बनाए तो इंग्लैंड का बॉलिंग अटैक बिखर जाएगा, जिसका फायदा पूरी भारतीय टीम को मिलेगा.

रोहित शर्मा के अलावा ऋषभ पंत के पास खुलकर खेलने की आजादी होगी. वह स्वाभाविक तौर भी अटैकिंग बैट्समैन हैं और भारतीय टीम मैनेजमेंट उन पर किसी तरह की पांबदी लगाने वाला नहीं है. हां, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे पर शायद ही अटैकिंग गेम की जिम्मेदारी डाली जाए. इन तीनों से भी अपना स्वाभाविक खेल खेलने की उम्मीद की जा सकती है्








Source link