- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- After Inquiry Into JP, SMS Not Receiving Report, Continue To Take Report On WhatsApp Number 9479963540 Also Closed
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भोपाल8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जयप्रकाश अस्पताल में कोरोना की जांच रिपोर्ट के लिए लोग हो रहे परेशान, कोई जिम्मेदार जानकारी देने के लिए भी नहीं है मौजूद।
राजधानी में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे है। सरकार एक तरफ संक्रमण रोकने नाइट कर्फ्यू लगाने पर विचार कर रही है। दूसरी तरफ जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते जनता यह पता लगाने के लिए चक्कर लगा रही है कि उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव है या नेगिटव। जांच कराने के कई दिनों बाद भी लोगों को रिपोर्ट के संबंध में एसएमएस से जानकारी नहीं मिल रही है। दूसरा सूचना देने के लिए जारी वाट्सएप नंबर 9479963540 भी बंद बता रहा है।
भोपाल के जयप्रकाश अस्पताल परिसर में स्थित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय में कोरोना जांच की रिपोर्ट देने के लिए कक्ष बनाया गया है। इसे कक्ष के सामने एक पर्चा चस्पा है, जिस पर सूचना दी गई है कि अपनी रिपोर्ट वाट्सएप पर पता करने के लिए मोबाइल नंबर 9479963540 पर अपना एसआरएफ आईडी, मोबाइल नंबर, नाम और उम्र और जांच करवाने की दिनांक को भरकर भेजे। जिसके बाद रिजल्ट की जानकारी वाट्सएप पर उपलब्ध हो जाएगी। शनिवार दोपहर में कई लोग अपनी रिपोर्ट के संबंध में पूछताछ करने के लिए पहुंचे। यहां पर ना तो कोई जवाब देने वाला मिला ना ही कोई जानकारी मिली। लोगों ने संबंधित मोबाइल नंबर पर वाट्सएप पर जानकारी भेजी, लेकिन कोई रिप्लाई नहीं आया। संबंधित नंबर पर कॉल किया तो पता चला कि नंबर ही बंद है। लोगों ने बताया कि उनको जांच कराने के बाद एसएमएस से भी रिपोर्ट नहीं मिली है।
केस-1
पिपलानी पेट्रोल पंप निवासी हीरालाल पाटीदार ने बताया कि उन्होंने 3 मार्च को टेस्ट कराया। उन्हें बताया था कि रिपोर्ट एक दिन बाद मोबाइल पर मैसेज से आ जाएंगी। तीन दिन बाद भी मैसेज नहीं आया। अब रिपोर्ट की जानकारी के लिए पता करने आए है। कोई कुछ बता ही नहीं रहा है।
केस-2
साकेत निवासी संतोष शर्मा ने बताया कि उनके परिचित सुुमित वशिष्ट का 24 फरवरी को टेस्ट हुआ था। इसकी रिपोर्ट की जानकारी मैसेज से मिलने की जानकारी दी गई थी, लेकिन अब तक कोई मैसेज नहीं आया है। उन्होंने बताया कि वह रिपोर्ट ही देखने आए हैं। यहां कोई जानकारी देने वाला नहीं है।
केस-3
नेहरू नगर से आए प्रतीक ने बताया कि 2 मार्च को उसके परिचित की कोरोना जांच हुई थी। उस समय डॉक्टर ने रिपोर्ट शाम तक मोबाइल पर एसएमएस से आने की जानकारी दी। लेकिन अब तक कोई जानकारी नहीं आई। यहां आने पर वाट्सअप नंबर पर जानकारी भरकर भेजी तो भी कोई रिप्लाई नहीं आया है।