जबलपुर: नर्मदा महाआरती में शामिल हुए रामनाथ कोविंद, पूरे विधि-विधान से की मां नर्मदा की पूजा-अर्चना

जबलपुर: नर्मदा महाआरती में शामिल हुए रामनाथ कोविंद, पूरे विधि-विधान से की मां नर्मदा की पूजा-अर्चना


राष्ट्रपति कोविंद (Ramnath Kovind) ने स्वास्तिवाचन, हर-हर नर्मदे और नर्मदाष्टकम् के श्लोकों की गूंज के बीच पूरे विधि-विधान से पुरोहितों की मौजूदगी में मां नर्मदा की पूजा-अर्चना की

राष्ट्रपति कोविंद (Ramnath Kovind) ने स्वास्तिवाचन, हर-हर नर्मदे और नर्मदाष्टकम् के श्लोकों की गूंज के बीच पूरे विधि-विधान से पुरोहितों की मौजूदगी में मां नर्मदा की पूजा-अर्चना की

जबलपुर. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind) ने शनिवार को जबलपुर (Jabalpur) में नर्मदा नदी (Narmada River) के ग्वारीघाट पर संध्या महाआरती (Maha Aarti) में हिस्सा लिया है. वो देश के पहले राष्ट्रपति बने जो मां नर्मदा तट पर महाआरती में शामिल हुए. इस मौके पर मध्य प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल भी वहां मौजूद रहे. इनके अलावा सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश शरद अरविंद बोबड़े, सुप्रीम कोर्ट के जज अशोक भूषण, केन्द्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, सांसद राकेश सिंह और राज्यसभा सांसद विवेक कृष्ण तन्खा भी इस महाआरती में शामिल हुए.

राष्ट्रपति कोविंद ने स्वास्तिवाचन, हर-हर नर्मदे और नर्मदाष्टकम् के श्लोकों की गूंज के बीच पूरे विधि-विधान से पुरोहितों की मौजूदगी में मां नर्मदा की पूजा-अर्चना की. इस दौरान उन्होंने ग्वारीघाट में नर्मदा के अलौकिक सौंदर्य को निहारा. इसके बाद उन्होंने देव दीपावली से नजारे के बीच अर्द्ध-चंद्राकार में बने मंच से मां नर्मदा आरती के दर्शन किये.

केन्द्र सरकार के संस्कृति मंत्रालय द्वारा इस नर्मदा महाआरती की पूरी व्यवस्था का जिम्मा केन्द्रीय पर्यटन एवं संस्कृति राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने निभाया. फूलों और रंगोली के साथ आकर्षक विद्युतीय साज-सज्जा की दूधिया रोशनी की जगमगाहट से रात के अंधेरे में भी सुबह जैसी रोशनी से दमकते उमाघाट पर जब सात अर्चकों ने नर्मदा महाआरती को भव्यता दी, तो धर्म, अध्यात्म, आस्था और श्रृद्धा से ग्वारीघाट का पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया.बता दें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शनिवार सुबह लगभग पौने दस बजे जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट पर पहुंचे थे. यहां राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने उनकी आगवानी की थी.








Source link