- Hindi News
- Local
- Mp
- Ratlam
- From Today Onwards, Mail And Express Fare Will Be Charged For Traveling In Unreserved Trains.
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
रतलाम2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय ने लागू किया, गुरुवार से ही ट्रेनों में रिजर्वेशन खत्म किया था
आज यानी 6 मार्च से मंडल में चलने वाली सभी अनारक्षित स्पेशल पैसेंजर ट्रेन में सफर करने के लिए यात्रियों को मेल/एक्सप्रेस का किराया देना होगा। किराया नियम को लेकर पश्चिम रेलवे के मुंबई मुख्यालय से आए आदेश के बाद मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय ने इसे शनिवार से लागू करने के आदेश जारी कर दिए हैं। गुरुवार से ही रेलवे ने ट्रेनों में रिजर्वेशन खत्म किया था। इसके बाद दो दिन से ट्रेनों में सामान्य किराया लग रहा था। शुक्रवार शाम अचानक मुख्यालय ने आदेश जारी कर शनिवार से जनरल सहित सभी श्रेणियों में मेल व एक्सप्रेस का किराया लेने के आदेश दे दिए हैं।
अस्थायी रूप से नागदा-बीना-नागदा पैसेंजर अब गुना तक जाएगी
रेलवे 09341/09342 नागदा-बीना-नागदा स्पेशल पैसेंजर ट्रेन का परिचालन अस्थाई रूप से गुना तक करेगा। 09341 नागदा-बीना स्पेशल पैसेंजर 5 मार्च को गुना तक चली। शनिवार को 09342 बीना-नागदा स्पेशल पैसेंजर भी गुना से ही चलेगी।
जल्द मिलने लगेंगे प्लेटफॉर्म टिकट – मंडल के इंदौर, उज्जैन, रतलाम सहित कुछ स्टेशनों पर जल्द ही प्लेटफॉर्म टिकट मिलने लगेंगे। लॉकडाउन के बाद से रेलवे ने यह व्यवस्था बंद कर रखी है। इससे पहले 10 रुपए में एक टिकट मिलता था। 17 मार्च को रेलवे स्टेशनों पर भीड़ कम करने के लिए मंडल ने प्लेटफॉर्म टिकट का शुल्क बढ़ाकर 50 रुपए कर दिया था।
दो ट्रेन शाॅर्ट टर्मिनेट, एक का रास्ता बदला
उत्तर पूर्व रेलवे के नंदगांव-गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन के मध्य दोहरीकरण के लिए ब्लॉक लेकर इंटरलॉकिंग/नॉन इंटरलॉकिंग किया जा रहा है। इसके चलते रेलवे ने कुछ गाड़ियों को शाॅर्ट टर्मिनेट किया है। इसमें 09041 बांद्रा टर्मिनस-गाजीपुर सिटी 5, 7, 12, 14, 19 और 21 मार्च को बांद्रा टर्मिनस से चलकर औडिहार स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी। औडिहार से गाजीपुर सिटी के मध्य निरस्त रहेगी। इसी प्रकार 09042 गाजीपुर सिटी-बांद्रा टर्मिनस 7, 9, 14, 16, 21 और 23 मार्च को गाजीपुर सिटी की बजाए औडिहार स्टेशन से चलेगी। गाजीपुर सिटी से औडिहार के बीच निरस्त रहेगी। एक अन्य ट्रेन 09305 डॉ. आंबेडकर नगर – कामाख्या स्पेशल 18 मार्च को वाया औडिहार- भटनी- छपरा होकर चलेगी।
चार ट्रेनें डायवर्ट
पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन के कारण रेलवे ने चार ट्रेनों को डायवर्ट किया है। 5 मार्च को 02903 मुंबई सेंट्रल-अमृतसर स्पेशल ब्यास-जनडियाला-अमृतसर की बजाए बदल मार्ग ब्यास-तरन तारन-अमृतसर के रास्ते चली। इसी प्रकार 6 मार्च को 02904 अमृतसर-मुंबई सेंट्रल, 02925 बांद्रा टर्मिनस–अमृतसर, 02926 अमृतसर-बांद्रा टर्मिनस ट्रेन अमृतसर-जनडियाला-ब्यास की बजाए परिवर्तित मार्ग अमृतसर- तरन तारन-ब्यास के रास्ते चलेगी।