Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
रतलामएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
कलोरी रोड स्थित मुक्तिधाम में कई आवश्यक कार्यों को करवाने के लिए नगर परिषद ने 5 लाख की स्वीकृति दी थी लेकिन अभी तक कई समस्याओं का निराकरण नहीं हुआ है। इसको लेकर नागरिकों ने सीएमओ को ज्ञापन देकर निराकरण करने की मांग की। इससे बाद सीएमओ मुक्तिधाम पहुंचे और उसका निरीक्षण किया।
शुक्रवार को सीएमओ केशवसिंह सगर को दिए ज्ञापन में बताया गया कि मुक्तिधाम में दोनों ओर गेट लगाए जाएं, मुख्य रोड से शवदाह गृह तक सीमेंट कांक्रीट रोड निर्माण, बिजली 24 घंटे किए जाने, लकड़ी व कंडे गृह का दरवाजा बनाने, कीटनाशक दवाई छिड़काव के लिए मशीन क्रय किए जाने, बगीचे के लिए कचरा गाड़ी बनाना, गेती सब्बल, फावड़ा व्यवस्था करने, ओमशांति लिखी प्रतिमा लगवाने की मांग की गई। साथ ही झोली की प्राप्त राशि को सार्वजनिक रूप से जानकारी देकर अवगत कराने का निवेदन किया। ज्ञापन देते समय पारस भंसाली, कैलाश जाट, अजय जोगचंद सहित अन्य मौजूद थे। ज्ञापन के बाद सीएमओ सगर कर्मचारियों के साथ मुक्तिधाम पहुंचे और वहां का निरीक्षण कर समस्याओं का जायजा लिया। समस्याओं को हल करने के निर्देश कर्मचारियों को दिए।
समस्याओं को हल करने के निर्देश दिए
^मुक्तिधाम की समस्याओं से ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया है। समस्याएं सही हैं, उन्हें तुरंत प्रक्रिया शुरू कर हल करने के निर्देश दिए हैं। केशव सिंह सगर, सीएमओ