शिकायत इसलिए नहीं, क्योंकि पर्स गिरा, चोरी नहीं हुआ था: मंदसौर से माल लेने आए व्यापारी का पर्स 56 दुकान में गिरा, बलून बचने वाले बच्चे ने उठाकर पर्स से निकाले लिए 1 लाख रु.

शिकायत इसलिए नहीं, क्योंकि पर्स गिरा, चोरी नहीं हुआ था: मंदसौर से माल लेने आए व्यापारी का पर्स 56 दुकान में गिरा, बलून बचने वाले बच्चे ने उठाकर पर्स से निकाले लिए 1 लाख रु.


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौरएक मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पुलिस की तत्परता से 6 घंटे में ही युवक को अपने रुपए मिल गए।

मंदसौर से माल खरीदने इंदौर आए एक व्यापारी का पर्स घूमने के दौरान 56 दुकान में गिर गया। पर्स में एक लाख रुपए थे, जो वह माल खरीदने के लिए लेकर आया था। जेब में पर्स नहीं पाकर वह दौड़कर थाने पहुंचा और पुलिस को पूरी कहानी बताई। पुलिस ने मौके से सीसीटीवी चेक किए तो पर्स बलून बेचने वाले बच्चे के पास मिला। पुलिस ने जहां पीड़ित के पूरे एक लाख रुपए वापस करवाए। वहीं, युवक ने बच्चे के खिलाफ कोई केस दर्ज नहीं करवाया।

यह है मामला
मुबारिक पिता शहजाद हुसैन निवासी खानपुरा मंदसौर ने शिकायत की थी कि 4 मार्च को वह 56 दुकान पर अपने दोस्तों के साथ आया था। यहां पर वे फोटो खिंचवा रहे थे, इसी दौरान उसकी जेब में रखा पर्स गिर गया। पर्स में एक लाख रुपए रखे हुए थे। सभी नोट 2000 रुपए के थे। पुलिस ने सर्चिंग करते हुए वहां लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किए तो उसमें फोटो सेशन के दौरान मुबारिक की जेब से पर्स गिरता हुआ दिखाई दिया। पर्स यहां बलून बेचने वाले एक बच्चे ने उठा लिया और रुपए अपने पास रख लिए। पुलिस ने उस बच्चे को तलाशा और उससे 1 लाख रुपए बरामद कर लिए। मुबारिक ने पुलिस से कहा कि उसे उसके रुपए मिल गए, इसलिए वह रिपोर्ट नहीं करना चाहता है। इसका कारण उसकी जेब से पर्स गिरा था, चोरी नहीं हुआ था।

56 दुकान में घुमने आया और पर्स गिर गया
मुबारिक ने कहा कि मैं मंदसाैर का रहने वाला हूं। इंदाैर में एक लाख रुपए लेकर लकड़ी मंडी में माल खरीदने आया था। रात हाेने से माल नहीं ले पाया और ना ही पेमेंट कर पाया। रात हाेने पर हम घूमने के लिए इंदाैर के 56 दुकान पर चले गए। वहां पर हम खाते-पीते घूम रहे थे। इसी दाैरान मेरा पर्स वहां गिर गया, जिसमें एक लाख रुपए रखे हुए थे। मेरा पर्स वहां पर बलून बेचने वाले एक बच्चे को मिल गया। मैंने मामले की शिकायत तुकोगंज थाने में की। टीम ने मामले को गंभीरता से लेकर सर्चिंग की और रुपए खोजकर मेरे सुपुर्द कर दिए।

खबरें और भी हैं…



Source link