नई कारों में जरूरी हुआ Airbag, जानिए कितने टाइप का होता हैं और कैसे करता है काम

नई कारों में जरूरी हुआ Airbag, जानिए कितने टाइप का होता हैं और कैसे करता है काम


कारों में 1 अप्रैल से ड्राइवर और फ्रंट सीट पैसेंजर के लिए एयरबैग मैंडेटरी हुआ.

Airbag Mandatory in new cars : हर साल लगभग 80 हजार लोग सड़क दुर्घटना में मारे जाते है. जो दुनिया में होने वाली सड़क दुर्घटना का 13 प्रतिशत है. सड़क दुर्घटना में होने वाली मौत की सबसे बड़ी वजह कारों में सेफ्टी फीचर्स का न होना होता है. जिसके चलते MoRTH ने 1 अप्रैल से नई कारों में एयरबैग मैंडेटरी कर दिया है.

नई दिल्ली. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) ने नई कारों में एयरबैग मैंडेटरी कर दिया है. इसके लिए मंत्रालय ने अधिसूचना भी जारी कर दी है. वहीं यह नियम 1 अप्रैल 2021 से देश में लागू भी हो जाएगा. जिसके बाद कार निर्माता कंपनी मारुति, महिंद्रा, टाटा, हुंडई, किआ, रेनॉ, होंडा और एमजी मोटर्स को अपनी सभी कारों में ड्राइवर और फ्रंट सीट पैसेंजर के लिए एयरबैग देना होगा.

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के अनुसार देश में हर साल लगभग 80 हजार लोग सड़क दुर्घटना में मारे जाते है. जो दुनिया में होने वाली सड़क दुर्घटना का 13 प्रतिशत है. सड़क दुर्घटना में होने वाली मौत की सबसे बड़ी वजह कारों में सेफ्टी फीचर्स का न होना होता है. जिसके चलते MoRTH ने 1 अप्रैल से नई कारों में एयरबैग मैंडेटरी कर दिया है. जबकि भारत में बेचे जाने वाले मौजूदा मॉडल में  1 अगस्त तक आवश्यक बदलाव करने होंगे. आइए जानते है एयरबैग के बारे में…

यह भी पढ़ें: सुपरबाइक जैसा है Honda का ये स्कूटर, जानें कीमत और फीचर्स

क्या होता है Airbag – कारों में दिया जाने वाला एयरबैग पलते नायलॉन के कपड़े का बना होता है. जो कारों में अलग-अलग जगह पर जरूरत के हिसाब से फिट किया जाता है और दुर्घटना की स्थिति में आपको सेफ करता है. कैसे काम करता है Airbag- कारों में एयरबैग को सेंसर के साथ जोड़ा जाता है. जैसे ही सेंसर को आभास होता है कि एक्सीडेंट हो सकता है या एक्सीडेंट होने वाला है. वैसे ही एयरबैग में एयर भरकर वह ड्राइवर, पैसेंजर और कार के बीच में कुशन की तरह आ जाता है. जिससे ड्राइवर और पैसेंजर का शरीर कार की बॉडी से नहीं टकराता और उन्हें गंभीर चोट नहीं लगती

यह भी पढ़ें: 2021 रॉयल एनफील्ड Classic 350 जल्द होगी लॉन्च, जानें कितना होगा बदलाव

कितने प्रकार का होता है Airbag 

ड्राइवर एयरबैग : इस एयरबैग को स्टीयरिंग व्हील के हॉर्न पैड में फिट किया जाता है. जो एक्सीडेंट की स्थिति में ड्राइवर के सिर को स्टीयरिंग व्हील से टकराने से बचाता है. 

फ्रंट पैसेंजर एयरबैग: इसे डैशबोर्ड के पीछे रखा गया है और फ्रंट पैसेंजर के सिर को डैशबोर्ड से टकराने से बचाता है. ड्राइवर एयरबैग की तुलना में, ये आकार में बड़ा होता हैं.

साइड torso airbag : इस एयरबैग को आगे की सीट और पीछे की सीटों के बाहरी तरफ फिट किया जाता है. ये एयरबैग पैसेंजर के शरीर को कार के पैनल से टकराने से बचाता है.

साइड curtain airbag : ये एयरबैग पैसेंजर के सिर को कार की छत, दरवाजे के फ्रेम और विड़ों से टकराने से बचाता है. इस एयरबैग को कार की रूफ में फिट किया जाता है.








Source link