Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
जबलपुर3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
400 मीटर के दायरे में पीएण्डटी की जमीन की जरूरत है।
- अब 15 फीट के दायरे में आधा किलोमीटर तक भू-अर्जन करेगा प्रशासन
रानीताल चौराहे से गढ़ा रोड हनुमान मंदिर तक फ्लाई ओवर से जो सड़क उतरना है उसके लिए 15 फीट पीएण्डटी की दीवार का अलग होना जरूरी है। इस दीवार को 15 फीट अंदर और आगे लंबाई में करीब 400 मीटर के दायरे में पीएण्डटी की जमीन की जरूरत है। पोस्टल एण्ड टेलीकॉम डिपार्टमेंट ने इस सड़क के लिए जमीन देने से इनकार कर दिया है। विभाग का कहना है कि पूर्व में वह 20 फीट की सीमा तक भूमि पहले ही दे चुका है इसलिए अब देना संभव नहीं है।
पीएण्डटी प्रबंधन के भूमि देने से इनकार करने के बाद अब फ्लाई ओवर की सड़क के लिए भूमि को जनहित में अधिग्रहीत किया जाएगा। जिला प्रशासन ने पीएण्डटी प्रबंधन को सूचित कर दिया है। आगे प्रशासन जनहित की धाराओं के तहत जमीन का सीमांकन कर उसका भू अर्जन करेगा।
जितनी भूमि दमोहनाका-मदन महल फ्लाई ओवर से उतरने वाली सड़क के लिए ली जाएगी बदले में निर्धारित दर पर उसका पीएण्डटी प्रबंधन को मुआवजा दिया जाएगा। लोक निर्माण के ईई गोपाल गुप्ता के अनुसार जितनी जगह उतरने वाली सड़क के लिए चाहिए है उतनी भूमि ही ली जाएगी।
इससे पहले हो चुका अधिग्रहण
पीएण्डटी की दीवार को इससे पहले सड़क चौड़ीकरण के लिए अधिग्रहित किया जा चुका है। गेट नंबर 4 से स्नेह नगर और रानीताल चौराहे से गढ़ा मार्ग को जब चौड़ा िकया गया तो पीएण्डटी की भूमि ली गई थी। इस चौड़ीकरण के बाद ही गेट नंबर 4 से स्नेह नगर मार्ग में लगने वाले जाम से मुक्ति मिली। इसी तरह रानीताल-गढ़ा मार्ग कुछ चौड़ा हो सका।
मजदूर दिवस के स्टैच्यू भी होंगे अलग
इधर मदन महल चौराहे में जो मजदूर दिवस के स्टैच्यू हैं उनको भी चौराहे से अलग कर कहीं और स्थापित किया जाएगा। इसके लिए नगर निगम जरूरी नाप नई जगह तय करेगा। यहाँ पर फ्लाई ओवर के पिलरों का काम होना है। इसी तरह यहां पर जो पेट्रोल पंप है उसको भी अलग किया जाना है। इसके लिए भी प्रोसेस शुरू कर दी गई है।
फ्लाई ओवर से सड़क यहां उतरनी है
- रानीताल चौराहे से गढ़ा की ओर
- गेट नंबर दो से ट्रैफिक थाने की ओर
- मदन महल रेलवे स्टेशन से लिंक रोड गढ़ा की ओर
- मदन महल चौराहे से छोटी लाइन फाटक की ओर।