भूपेन्द्रसिंह ने किया भूमिपूजन: 2 किलोमीटर लंबी पाइप लाइन का मंत्री ने किया भूमिपूजन, पार्क और स्टेडियम की घोषणा भी की

भूपेन्द्रसिंह ने किया भूमिपूजन: 2 किलोमीटर लंबी पाइप लाइन का मंत्री ने किया भूमिपूजन, पार्क और स्टेडियम की घोषणा भी की


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Sagar
  • 2 Km Long Pipeline Has Been Announced By The Minister For Bhoomi Pujan, Park And Stadium

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

सागरएक मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • कनेरादेव में बीड़ी अस्पताल से एएचपी प्रोजेक्ट के आवासीय परिसर तक बिछाई जाएगी लाइन

बीडी अस्पताल से कनेरादेव के आवासीय परिसर तक बिछाई जाने वाली पानी की लाइन का भूमिपूजन शनिवार को नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्री भूपेन्द्रसिंह ने किया। 40 लाख रुपए की लागत के इस प्रोजेक्ट में 2 किलो मीटर लंबी है और 8 इंच चौड़ाई की लाइन बिछाई जाना है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री सिंह ने कहा कि सागर का तेजी से विकास हो रहा है। 5 साल के विकास का विजन मुख्यमंत्री ने देखा है और उन्होंने सैद्धांतिक रूप से सहमति भी दे दी है। शहर को सर्वसुविधायुक्त शहर बनाने का लक्ष्य है। मंत्री ने अम्बेडकर वार्ड के कनेरादेव में श्मशानघाट में शेड बनाने और चारों ओर बाउंड्रीवॉल बनाए जाने की घोषणा की है।

वहीं कनेरादेव में ही स्मार्ट सिटी से एक पार्क और खेल ग्राउंड बनाने की स्वीकृति देते हुए तुरंत टेंडर लगाने के लिए कहा है। विधायक शैलेन्द्र जैन ने कहा कि पेयजल की जो समस्या थी। वह पाइप लाइन से बिछने से दूर होगी। कनेरादेव जाने वाली मुख्य सड़क जिस पर बारिश के दिनों में कीचड़ में चलना मुश्किल होता था। वह समस्या भी अब दूर हो जाएगी, क्योंकि लोकनिर्माण विभाग मंत्री गोपाल भार्गव ने सड़क के निर्माण के लिए 1 करोड 27 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की है। निगमायुक्त आरपी अहिरवार ने प्रोजेक्ट की जानकारी दी।

खबरें और भी हैं…



Source link