महिला क्रिकेट में हरमनप्रीत का नया रिकॉर्ड: 100 वनडे खेलने वाली 5वीं भारतीय बनीं, मिताली 200+ वनडे खेलने वाली दुनिया की अकेली प्लेयर

महिला क्रिकेट में हरमनप्रीत का नया रिकॉर्ड: 100 वनडे खेलने वाली 5वीं भारतीय बनीं, मिताली 200+ वनडे खेलने वाली दुनिया की अकेली प्लेयर


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

लखनऊ7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भारतीय वनडे टीम की उपकप्तान हरमनप्रीत कौर ने 100 मैच में 2412 रन बनाए। इस दौरान 3 सेंचुरी और 11 फिफ्टी भी लगाईं। -फाइल फोटो

हरमनप्रीत कौर 100 वनडे खेलने वाली 5वीं भारतीय महिला क्रिकेटर बन गई हैं। यह उपलब्धि उन्होंने रविवार को साउथ अफ्रीका महिला टीम के खिलाफ मैच खेलने के साथ हासिल की। दुनिया में सबसे ज्यादा 210 वनडे खेलने का रिकॉर्ड भारतीय कप्तान मिताली राज के नाम है। वे 200+ वनडे खेलने वाली अकेली महिला क्रिकेटर हैं।

उपकप्तान हरमनप्रीत ने अपने 100वें वनडे में 41 बॉल पर 40 रन की पारी खेली। उन्होंने 6 चौके लगाए। वहीं, कप्तान मिताली राज ने 85 बॉल पर 50 रन की पारी खेली। यह उनके वनडे करियर की 54वीं फिफ्टी रही। उन्होंने एक छक्का और 4 चौके जड़े।

कोरोना के बीच 486 दिन बाद वनडे खेल रही भारतीय टीम
भारतीय महिला टीम 486 दिन बाद वनडे मैच खेलने मैदान पर उतरी है। भारतीय टीम लखनऊ के इकाना स्टेडियम में ही साउथ अफ्रीका से 5 वनडे की सीरीज खेलेगी। इससे पहले भारत ने आखिरी वनडे 6 नवंबर 2019 को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था।

साउथ अफ्रीका 200+ वनडे खेलने वाली 5वीं टीम बनी
यह साउथ अफ्रीका का 200वां वनडे है। वह 200+ मैच खेलने वाली 5वीं टीम बन गई। इस मामले में इंग्लैंड की महिला टीम टॉप पर है। उसने सबसे ज्यादा 351 वनडे खेले हैं। इस मामले में भारतीय टीम चौथे नंबर पर काबिज है। यह टीम का 273वां मैच है।

इस सीरीज में अगले वर्ल्ड कप की तैयारी
100वां टेस्ट खेलने से पहले हरमनप्रीत ने कहा था कि मैं इसे लेकर उत्साहित हूं। कोरोना की वजह से टीमों को सिर्फ दो दिन नेट प्रैक्टिस करने का मौका मिला। न्यूजीलैंड में अगले साल वर्ल्ड कप भी होना है। भारतीय टीम इस सीरीज से उसकी तैयारी भी शुरू करेगी।

स्टेडियम में 10% फैंस को एंट्री
उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के CEO दीपक शर्मा के मुताबिक, सीरीज में 10% फैंस को ही स्टेडियम में एंट्री मिलेगी। स्टेडियम की क्षमता करीब 50 हजार दर्शक है। पूरी सीरीज बायो-बबल में खेली जा रही है। कोविड प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखा जाएगा।

खबरें और भी हैं…



Source link