सुसाइड: उज्जैन में युवती ने जहर खाया, परिजन इलाज के लिए दो अस्पतालों में ले गए फिर नहीं बची जान

सुसाइड: उज्जैन में युवती ने जहर खाया, परिजन इलाज के लिए दो अस्पतालों में ले गए फिर नहीं बची जान


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ujjain
  • In Ujjain, The Woman Ate Poison, Relatives Took Her To Two Hospitals For Treatment, Then No Life Left

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

उज्जैन2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

युवती ने जहर खाकर जान दी

  • आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चला

उज्जैन में अंकपात मार्ग पर काजीपुरा के समीप रहने वाली युवती ने जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजनों को इस बारे में पता चला जिसके बाद वे उसे जिला अस्पताल लेकर गए। यहां भी युवती की हालत में सुधार नहीं दिखा तो वे उसे हरिफाटक फोरलेन स्थित अस्पताल में लेकर पहुंचे ताकि उसकी जान बच जाए। 20 साल की शिवानी पिता प्रेमनारायण मोगिया घरेलू काम करती थी। शनिवार की रात को उसने कमरे में जहर खा लिया। उल्टियां होने पर परिजन घबरा गए व बेटी को लेकर अस्पताल पहुंचे तो जहर खाने का पता चला। उन्होंने उसे बचाने के लिए कोशिश की लेकिन फिर भी जान नहीं बची। रात 9.50 बजे डॉक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया। जीवाजीगंज पुलिस ने रविवार को उसका पोस्टमार्टम कराया। पुलिस ने बताया कि परिजनों ने अभी बयान नहीं दिए है। उनके बयान के बाद ही कारण स्पष्ट होगा।

खबरें और भी हैं…



Source link