स्पेन बॉक्सिंग चैम्पियनशिप: ओलिंपिक क्वालिफाइड आशीष कोरोना पॉजिटिव, सुमित और हसमुद्दीन भी फाइनल नहीं खेलेंगे; भारत को 10 मेडल मिले

स्पेन बॉक्सिंग चैम्पियनशिप: ओलिंपिक क्वालिफाइड आशीष कोरोना पॉजिटिव, सुमित और हसमुद्दीन भी फाइनल नहीं खेलेंगे; भारत को 10 मेडल मिले


  • Hindi News
  • Sports
  • 35th Boxam International Tournament Olympic bound Ashish Kumar Corona Infected, Sumit And Hasamuddin Will Also Not Be Able To Play Finals; India Received 10 Medals Including One Gold

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

स्पेन3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मनीष कोैशिक ओलिंपिक कोटा हासिल कर चुके हैं। स्पेन बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में इनसे गोल्ड मेडल जीतने की उम्मीद थी, लेकिन फाइनल से पहले कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

स्पेन में चल रही बॉक्सम बॉक्सिंग चैम्पियनशिप के फाइनल से पहले भारतीय टीम को झटका लगा है। ओलिंपिक कोटा हासिल कर चुके आशीष कुमार की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस कारण उनके साथी बॉक्सर सुमित सांगवान और मोहम्मद हसमुद्दीन को भी फाइनल खेलने से रोक दिया गया है। इन तीनों बॉक्सरों को सिल्वर मेडल से संतुष्ट होना पड़ा है। रविवार को तीनों बॉक्सरों को फाइनल खेलना था। भारत ने इस टूर्नामेंट में एक गोल्ड, 8 सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं।

91 किलो वेट कैटेगरी में सतीश कुमार भी बीमार होने की वजह से फाइनल नहीं खेले। महिलाओं के 60 किलो वेट कैटेगरी में ओलिंपिक कोटा हासिल कर चुकीं सिमरनजीत भी फाइनल नहीं खेल पाएंगी। क्योंकि सेमीफाइनल में उनके खिलाफ खेलने वाली बॉक्सर किरिया तापिया कोरोना संक्रमित पाई गईं। हालांकि सिमरनजीत की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव है।

सुमित और हसमुद्दीन का कोरोना रिपोर्ट निगेटिव
सुमित सांगवान 81 किलो और हसमुद्दीन 57 किलो कैटेगरी के फाइनल में पहुंचे थे। हालांकि सुमित और हसमुद्दीन की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। वे टीम के अन्य साथियों के साथ मुंबई वापस लौटेंगे। इंडियन बॉक्सिंग टीम के हाई प्रफॉरमेंस डायरेक्टर सैंटियागो नीवा ने कहा कि टूर्नामेंट में हमारी शुरुआत अच्छी रही, लेकिन अंत ठीक नहीं रहा। तीनों बॉक्सर गोल्ड जीत सकते थे। आशीष में कोरोना के कोई लक्षण नहीं है। वे ठीक हैं।

मनीष कौशिक गोल्ड जीतने वाले इकलौते बॉक्सर
63 किलो वेट में मनीष कौशिक ने डेनमार्क के निकोलाई टेरेटेरियन को हराकर गोल्ड मेडल जीता है। जबकि 69 किलो में विकास कृष्णन को फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। वहीं, महिलाओं में पूजा रानी (75किग्रा) और जसमिन (57किग्रा) भी फाइनल में हार गई।

मैरीकॉम सेमीफाइनल में हारीं
मैरीकॉम को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। उन्हें ब्रॉन्ज मेडल से संतुष्ट होना पड़ा। मैरीकॉम का ओलिंपिक कोटा हासिल करने के बाद पहला इंटरनेशनल टूर्नामेंट हैं। मैरी कोरोना संक्रमित हो चुकी हैं। उसके बाद फिर से उन्होंने बॉक्सिंग में वापसी की है।

भारत के 14 मुक्केबाजों ने हिस्सा लिया
इस टूर्नामेंट में टोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफाई कर चुके 9 बॉक्सर समेत भारत के 14 मुक्केबाज हिस्सा ले रहे हैं। जिनमें 8 पुरुष और 6 महिलाएं शामिल हैं। इस टूर्नामेंट में रूस, अमेरिका, कजाखस्तान, इटली और स्पेन सहित 17 देशों के बॉक्सर भाग ले रहे हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link