Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
सागर/ जरुवाखेड़ा4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- जेरई के पास बाइक काे टक्कर मारने वाले वाहन का पता नहीं लगा सकी पुलिस
जिले में लगातार सड़क हादसाें में लाेगाें की जान जा रही है। शुक्रवार देर शाम नरयावली थाना के जेरई गांव के पास बाइक सवाराें काे किसी वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में पति- पत्नी की माैत हाे गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हाे गई। ये सभी तेरहवीं कार्यक्रम से लाैट रहे थे। सीसीटीवी फुटेज खंगालकर पुलिस वाहन का पता लगा रही है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम 7 बजे ग्राम जालंधर निवासी बल्लू उर्फ दामोदर रजक 45 वर्ष व उनकी पत्नी रश्मि उर्फ बेबी रजक अपनी रिश्तेदार कौशल्या पति कम्मू रजत 34 वर्ष के साथ पिपरिया से गांव लाैट रही थीं। तीनाें काे पिपरिया गांव अपने एक रिश्तेदार की तेरहवीं में शामिल हाेने के बाद जालंधर लाैटते समय जेरई जरारा के बीच अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी। जिसमें बल्लू उर्फ दामोदर रजक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी रश्मि रजक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
रिश्तेदार कौशल्या रजक का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। नरयावली थाने के एसआई आशीष कुमरे ने बताया कि जब पुलिस घटना स्थल पर पहुंची ताे वहां घायल मिले। टक्कर मारने वाला वाहन नहीं था। सीसीटीवी फुटेज से टक्कर मारने वाले वाहन की पहचान कर रहे हैं। अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।
3 दिन, 4 हादसे, 9 की माैत: पिछले 3 दिन में 4 हादसाें में 9 लाेगाें की जान चली गई। इस हादसे के पहले जरुवाखेड़ा में ही नशे में धुत डंपर चालक ने तीन लाेगाें काे राैंद दिया था। अगले ही दिन अाबचंद की गुफा के पास ट्रक ने दाे बाइक सवार काे कुचल दिया था। शुक्रवार काे जैसीनगर में हादसे में 2 लाेगाें की जान चली गई थी।