Volkswagen जल्द लॉन्च करेगी इलेक्ट्रिक सेडान कार, जानिए सबकुछ

Volkswagen जल्द लॉन्च करेगी इलेक्ट्रिक सेडान कार, जानिए सबकुछ


फॉक्सवैगन 2026 में लॉन्च करेगी ट्रिनिटी इलेक्ट्रिक कार. (PC ट्विटर)

Volkswagen अपनी नई इलेक्ट्रिक कार Trinity को 2026 तक लॉन्च करने की योजना बना रही है. इस कार में कंपनी ने एमईबी ईवी प्लेटफॉर्म यूज किया है. इसके साथ ही Volkswagen नई इलेक्ट्रिक कार Trinity में काफी अपडेट सॉफ्टवेयर का यूज कर रही है

नई दिल्ली. जर्मन ऑटोमेकर कंपनी Volkswagen जल्द ही इलेक्ट्रिक सेडान कार लॉन्च करने वाली है.  कंपनी ने इस कार को ट्रिनिटी नाम दिया है जो कि लैटिन भाषा के ट्रिनिटास नाम से लिया गया है. हालंही में Volkswagen ने ट्रिनिटी का टीजर फोटो लॉन्च किया है. जिसमें कंपनी ने बताया है कि, इलेक्ट्रिक कार के सेगमेंट में ट्रिनिटी एक नए युग की शुरुआत करेगी. Volkswagen के अनुसार इस कार की चार्जिंग स्पीड और बैटरी बैकअप दूसरी कारों के मुकाबले बेहतर होता.

Trinity में सेल्फ ड्राइविंग मोड भी मिलेगा – Volkswagen अपनी नई इलेक्ट्रिक कार Trinity में लेवर-2 का सेल्फ ड्राइविंग मोड भी देगी. आपको बता दें सेल्फ ड्राइविंग मोड को लेवल 1 से 5 तक की कैटेगरी में डिवाइड किया गया है. जिसमें अलग-अलग लेवल की कारों की खासियत भिन्न होती है. लेवल-5 सेल्फ ड्राइविंग मोड की कारों में ड्राइवर की जरूरत नहीं होती है.

यह भी पढ़ें: नई कारों में जरूरी हुआ Airbag, जानिए कितने टाइप का होता हैं और कैसे करता है काम

इस साल तक लॉन्च होगी Trinity –  Volkswagen अपनी नई इलेक्ट्रिक कार Trinity को 2026 तक लॉन्च करने की योजना बना रही है. इस कार में कंपनी ने एमईबी ईवी प्लेटफॉर्म यूज किया है. इसके साथ ही Volkswagen नई इलेक्ट्रिक कार Trinity में काफी अपडेट सॉफ्टवेयर का यूज कर रही है जिससे ये कार दूसरी इलेक्ट्रिक कारों से बेहतर होगी.यह भी पढ़ें: भारत में कारोबार शुरू करने से पहले एलन मस्क ने की इस कार कंपनी की तारीफ, कही ये बड़ी बात

Trinity को कम वेरिएंट में लॉन्च करेगी Volkswagen – वोक्सवैगन के सीईओ राल्फ ब्रांडस्टैटर के अनुसार Trinity कंपनी का ड्रीम प्रोजेक्ट है. उनके अनुसार ट्रिनिटी कार बिजनेस का एक नया मॉडल पेश करेगी. वहीं राल्फ ब्रांडस्टैटर ने कहा- कंपनी इस को बहुत कम वेरिएंट में लॉन्च करेगी. 








Source link