खाकी पर भारी सट्‌टेबाज: रतलाम में जीआरपी थाने 100 मीटर की दूरी पर चल रहा था सट्टा, पकड़ने गए SI से झूमाझटकी; तीन गिरफ्तार

खाकी पर भारी सट्‌टेबाज: रतलाम में जीआरपी थाने 100 मीटर की दूरी पर चल रहा था सट्टा, पकड़ने गए SI से झूमाझटकी; तीन गिरफ्तार


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • In Ratlam, The GRP Police Station Was Running 100 Meters, The Speculator Went To Catch The SI From Jhumjhatki; Three Arrested

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

रतलाम21 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

sp को काफी समय से सट्‌टा खिलाने की मिल रही थी शिकायत।

रतलाम में सट्‌टेबाज खाकी पर भारी पड़ गए। जीआरपी थाने से 100 मीटर दूर रेलवे स्टेशन की पार्किंग में सोमवार को सट्‌टा चल रहा था। सट्‌टा पकड़ने गई पुलिस टीम से आरोपियों ने हाथपाई कर दी। एसपी स्क्वाॅड के SI के साथ बदमाशों ने झूमाझटकी भी की। इसके बाद जीआरपी के जवानों ने तीन आरोपियाें को पकड़ लिया। उनके पास से दो मोबाइल फोन और 5100 रुपए नकद बरामद किया गया है।

रतलाम रेलवे स्टेशन के जीआरपी थाने से महज 100 मीटर की दूरी लंबे समय से सट्टा और अवैध गतिविधियां चल रही थीं। इसकी शिकायत SP रतलाम को मिल रही थी। इसके बाद SP​​​​​​​ स्क्वाॅड के SI अनुराग यादव जीआरपी थाने के जवानों के साथ कार्रवाई करने पहुंचे। मौके पर मौजूद बदमाशों ने SI अनुराग यादव के साथ हाथापाई शुरू कर दी। जीआरपी थाने के फोर्स की मदद से तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया।

सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे
​​​​​​जीआरपी थाना पुलिस ने तीनों आरोपियों रवि, एजाज और लोकेंद्र के विरुद्ध सट्टा चलाने के मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। वहीं एसआई से झूमाझटकी के मामले में जीआरपी थाना पुलिस के अधिकारी आसपास के सीसीटीवी और मोबाइल फुटेज की जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रही है।

खबरें और भी हैं…



Source link