- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Jofra Archer’s Availability For T20I Series In Suspense; Archer Suffering From Elbow Problem India Vs England T 20 Series
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
अहमदाबाद10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारत और इंग्लैंड के बीच 12 मार्च से टी-20 सीरीज की शुरुआत हो रही है। इसमें इंग्लैंड के तेज गेंदबजा जोफ्रा आर्चर के खेलने पर सस्पेंस है। वे कोहनी में चोट से जूझ रहे हैं। (फाइल फोटो)
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर का भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज में खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है। वे टेस्ट सीरीज के दौरान कोहनी में दर्द की समस्या से जूझ रहे थे। इस वजह से वे चौथा टेस्ट भी नहीं खेल पाए थे। भारत और इंग्लैंड के बीच 12 मार्च से टी-20 सीरीज की शुरुआत हो रही है। सीरीज के 5 मैच अहमदाबाद में ही खेले जाएंगे।
मेडिकल टीम आर्चर की स्थिति पर नजर बनाए हुए है
इंग्लैंड के कोच क्रिस सिल्वरवुड ने कहा कि मेडिकल टीम आर्चर को मॉनीटर कर रही है। चोट की स्थिति का जायजा लेने के बाद ही अंतिम फैसला लिया जाएगा। सिल्वरवुड ने कहा कि आर्चर की कोहनी में दर्द है। मेडिकल स्टाफ देख रहे हैं कि इसे कितनी जल्द ठीक किया जा सकता है।
रविवार को आर्चर ने प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया था
सिल्वरवुड ने कहा कि आर्चर ने रविवार को प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया था। उन्होंने व्हाइट बॉल से प्रैक्टिस भी की और टीम के साथ सेशन में अच्छा वक्त बिताया। इस स्थिति को देखते हुए आगे उनके टीम में होने पर फैसला लिया जाएगा।
आर्चर को सभी फॉर्मेट के लिए फिट रखना चाहते सिल्वरवुड
आर्चर के वर्कलोड मैनेजमेंट पर सवाल पूछे जाने पर सिल्वरवुड ने कहा कि मुझे मेडिलक टीम गाइड कर रही है। मैं आर्चर को सभी फॉर्मेट के लिए फिट रखना चाहता हूं। मैं चाहता हूं कि आर्चर का टेस्ट करियर बेहद लंबा हो। क्या हम उनके ओवर पर लगाम लगा सकते हैं? ऐसा कहना टेस्ट में तो जायज नहीं होगा। मैं इस बारे में को पूर्व सूचना भी नहीं दे सकता।
‘आर्चर के सक्सेसफुल करियर के लिए जो होगा, वो करूंगा’
सिल्वरवुड ने कहा कि मेरे लिए वर्तमान समय में जो सबसे ज्यादा जरूरी है, वह यह है कि हम आर्चर को तमाम संसाधन उपलब्ध करवाएं, जिससे उनका करियर सक्सेसफुल और लंबा हो। मुझे नहीं लगता कि इसके लिए सर्जरी की जरूरत पड़ेगी। मेडिकल टीम मुझे जो कहेगी, मैं वो करूंगा।