राजनीति में आ सकते हैं गांगुली?: BCCI अध्यक्ष ने कहा- मौका आने दो, देखते हैं क्या होता है; पूरा IPL बगैर दर्शकों के कराए जाने के भी संकेत दिए

राजनीति में आ सकते हैं गांगुली?: BCCI अध्यक्ष ने कहा- मौका आने दो, देखते हैं क्या होता है; पूरा IPL बगैर दर्शकों के कराए जाने के भी संकेत दिए


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

कोलकाता9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा- जब मैं BCCI अध्यक्ष बना था, तब उससे ठीक पहले तक मुझे यह पद नहीं चाहिए था। ऐसे ही अब देखते हैं आगे क्या होता है। -फाइल फोटो

पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली के राजनीति में आने की अटकलें चल रही हैं। इसी बीच गांगुली ने कहा कि मौका आने दीजिए, देखते हैं क्या होता है। दरअसल, बंगाल चुनाव 8 चरणों में 27 मार्च से 29 अप्रैल तक होने हैं।

राजनीति में आने के सवाल पर गांगुली ने मीडिया से कहा कि जीवन में मुझे कई बड़े मौके मिले हैं। इस मामले में भी देखते हैं आगे क्या होता है। BCCI अध्यक्ष ने अपने स्वास्थ्य को लेकर कहा कि वे अब ठीक हैं। वे अब अपना काम शुरू करने जा रहे हैं।

टीम का कप्तान और BCCI अध्यक्ष नहीं बनना था: गांगुली
गांगुली ने कहा कि जब मैं पहली बार कप्तान बना था, तब सचिन तेंदुलकर टीम की कमान संभाल रहे थे। तब मुझे या किसी को उम्मीद नहीं थी कि सचिन अचानक कप्तानी छोड़ देंगे। ठीक उसी तरह जब मैं BCCI अध्यक्ष बना था, तब भी उससे ठीक पहले तक मुझे BCCI अध्यक्ष नहीं बनना था। यह सब पल मेरे जीवन में आते गए और सब होता चला गया, इसलिए देखते हैं आगे क्या होता है।

जनवरी में 26 दिन में दो बार बीमार हो चुके गांगुली
गांगुली की इसी साल दो बार तबीयत खराब हो चुकी है। पहले 2 जनवरी को उन्हें कार्डिएक अरेस्ट आया था। इसके 26 दिन बाद उन्हें फिर सीने में दर्द की शिकायत हुई थी। दोनों ही बार गांगुली की एंजियोप्लास्टी की गई। 2 जनवरी को तबीयत खराब होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने उनकी पत्नी डोना से बात की थी और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली थी।

खतरा लेकर IPL में फैंस को एंट्री देना ठीक नहीं होगा
IPL में फैंस की नो-एंट्री पर गांगुली ने कहा, ‘अभी कोई कुछ नहीं कह सकता। सबकुछ स्थिति पर निर्भर है। दुबई में भी ऐसा ही हुआ था। द्विपक्षीय सीरीज और IPL जैसे बड़े टूर्नामेंट में बड़ा अंतर है। लीग में टीमें स्टेडियम के बाहर प्रैक्टिस करती हैं। क्या आपको लगता है कि फैंस को वहां तक पहुंचने से रोका जा सकेगा। यही कारण है कि हम कोई रिस्क नहीं लेना चाहते।’

दरअसल, IPL की इस बार घर वापसी हुई है। टूर्नामेंट 9 अप्रैल से 30 मई तक होगा। 8 टीमें 52 दिन में 6 वेन्यू (मुंबई, कोलकाता, दिल्ली, चेन्नई, बेंगलुरु और अहमदाबाद) पर 60 मैच खेलेंगी। BCCI के मुताबिक, शुरुआत में फैंस को एंट्री नहीं दी जाएगी। बाद में स्थिति के हिसाब से फैसला लिया जाएगा।

खबरें और भी हैं…



Source link