अमरिंदर सिंह ने वेन्यू को लेकर बीसीसीआई को पत्र लिखा है.
बीसीसीआई ने आईपीएल 2021 का शेड्यूल जारी कर दिया है. इस बार सिर्फ 6 वेन्यू पर मैच कराए जाएंगे. इसे लेकर पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह ने बोर्ड पर सवाल उठाए हैं.
अमरिंदर सिंह ने वेन्यू को लेकर बीसीसीआई को पत्र लिखा है. इसमें कहा गया है कि आईपीएल मुकाबलों का आयोजन मुंबई में कर सकते हैं, जहां हर रोज नौ हजार से ज्यादा कोरोना के मामले आ रहे हैं. मगर आप मोहाली में नहीं कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि हम आईपीएल के दौरान सारे एहतियात बरतेंगे. मोहाली पंजाब किंग्स को होम ग्राउंड है. इसके पहले पंजाब किंग्स के सहमालिक नेस वाडिया ने भी मोहाली को नहीं चुने जाने पर सवाल उठाए थे. कोरोना के कारण इस बार सीमित वेन्यू पर ही टी20 लीग के मैच कराए जाएंगे. 9 अप्रैल से सीजन का आगाज होगा. देश के छह अलग-अलग स्थानों पर कुल 52 दिनों तक मुकाबले खेले जाएंगे. कुल 56 लीग मैच और प्लेऑफ-फाइनल के चार मुकाबले होंगे. प्लेऑफ सहित फाइनल के मुकाबले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कराए जाएंगे.
यह भी पढ़ें: सहवाग बोले- भगवान क्रिकेट खेलने से बाज नहीं आ रहे, सूइयां लगवाकर खेलेंगे मैच
इस बार बतौर वेन्यू चेन्नई, मुंबई, कोलकाता, दिल्ली, अहमदाबाद और बेंगलुरू को चुना गया है. हर टीम सिर्फ वेन्यू पर मैच खेलेगी, जिससे उसे अधिक यात्रा ना करनी पड़े. सभी मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेले जाएंगे. लीग के शुरुआत चरण में फैंस को आने की अनुमति दी गई है. अंतिम चरण में फैंस बुलाए जा सकते हैं. पिछले साल काेरोना के कारण लीग का आयोजन देश के बाहर यूएई में कराया गया था. लीग का पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच होगा. मुंबई को सबसे ज्यादा 5 मैच महेंद्र सिंह धोनी के होम ग्राउंड चेन्नई में खेलना है.