अड़ीबाज कानून के शिकंजे में: सब्जी का व्यापार करने वाली महिलाओं को घर जाते समय 3 बदमाशों ने रास्ते में रोका, शराब के लिए रुपए मांगे, नहीं देने पर की झूमाझटकी

अड़ीबाज कानून के शिकंजे में: सब्जी का व्यापार करने वाली महिलाओं को घर जाते समय 3 बदमाशों ने रास्ते में रोका, शराब के लिए रुपए मांगे, नहीं देने पर की झूमाझटकी


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • 3 Miscreants Stopped Women On The Way To The Vegetable Trade On The Way Home, Asked For Money For Liquor, Did Not Give A Shout

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर30 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पकड़े गए तीनों आरोपी

जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में सब्जी का ठेला लगाने वाली महिलाओं के साथ अड़ीबाजी कर शराब के रुपए मांगने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शराब के लिए रुपए नहीं देने पर आरोपियों ने महिलाओं के साथ झूमाझटकी की थी, वे उन्हें धमकाते हुए वहां से भाग गए थे। गिरफ्त में आए एक बदमाश पर पहले से 302 का एक प्रकरण दर्ज है।

जूनी इंदौर थाना प्रभारी आरएन भदौरिया ने बताया कि थाना क्षेत्र में सब्जी का व्यापार करने वाली महिला को रविवार रात काे बाइक सवार तीन बदमाशाें ने राेका था। वे अड़ीबाजी कर उनसे शराब पीने के लिए रुपए मांग रहे थे। महिलाओं ने विराेध किया ताे बदमाशाें ने उनके साथ विवाद किया और झूमाझटकी की। घटना के बाद महिलाओं ने अपने परिवार वालों काे जानकारी दी, जिसके बाद बदमाश उन्हें धमकाते हुए भाग गए। महिलाओं की रिपाेर्ट पर पुलिस ने तीन बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज किया और आरोपी रितिक, संजय और मनीष को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार रितिक पर इससे पहले भी रावजी बाजार थाना क्षेत्र में हत्या का गंभीर अपराध दर्ज है। फिलहाल पकड़े गए अन्य दोनों आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link