- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- Samrat, Accused Of Drugs Racket, Sought Remand By Police, Filed A Gimmick In Court, Has Earlier Demanded Not To Sit Down And Inquire
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौर9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
वकीलों ने मेडिकल परेशानी का जिक्र करते हुए उसे कुर्सी या टेबल पर बैठाने की मांग की थी।
- ड्राइवर को मुंबई से गिरफ्तार कर लाई पुलिस, दोनों का 13 मार्च तक का मिला रिमांड
एमडी ड्रग्स रैकेट में पकड़ाए मुंबई के इवेंट मैनेजर सम्राट उर्फ सार्थक याग्निक को ड्रग्स उपलब्ध करवाने वाले उसके ड्राइवर राज को मुंबई से गिरफ्तार कर विजय नगर पुलिस इंदौर ले आई। सोमवार को आरोपी सम्राट और उसके साथी राज को कोर्ट पेश किया गया। दोनों से पूछताछ के लिए विजय नगर पुलिस ने 7 दिन का रिमांड मांगा तो आरोपी सम्राट ने पेट दर्ज की नौटंकी शुरू कर दी। इसके पहले उसने पैर में दर्द की शिकायत कर पुलिस द्वारा खड़े होकर पूछताछ न करने की भी दरकार कोर्ट में लगाई थी, लेकिन फिर भी कोर्ट ने पुलिस को दोनों आरोपियों का 5 दिन का रिमांड दिया है।
विजय नगर टीआई तहजीब काजी ने बताया कि आरोप सम्राट उर्फ सार्थक याग्निक को एमडी ड्रग्स उपलब्ध करवाने वाले उसके ड्राइवर राज को गिरफ्तार किया है। राज मुंबई और दिल्ली के नाइजीरियन ड्रग्स तस्करों के संपर्क में रहा है। उन्हें से ये एमडी ड्रग्स खरीदकर ये सम्राट को उपलब्ध करवाता था। सोमवार को सम्राट का रिमांड खत्म हुआ और राज को गिरफ्तार कर दोनों को एक साथ कोर्ट पेश किया है। दोनों का 13 मार्च तक का पुलिस रिमांड दिया है। आरोपी सम्राट बार-बार तबीयत बिगड़ने का नाटक कर कोर्ट से पुलिस पूछताछ में राहत के लिए मांग कर रहा है। कुछ दिन पूर्व उसके वकीलों ने उसे नीचे नीचे बैठाकर पूछताछ नहीं करने की मांग कर चुका हैं। इस बार उसने पेट दर्ज और अन्य बीमारियों का बोलकर रिमांड पर न जाने के लिए अपील की थी जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया।