- Hindi News
- Local
- Mp
- Ratlam
- Another Step Of City Development On Banjali Road, A Sports Ground Will Soon Be Built On About 20 Bighas Of Land
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
रतलामएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान करते हुए शहर विधायक चेतन्य काश्यप।
- क्रिकेट प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया
बंजली रोड पर लगभग 20 बीघा जमीन खेल के लिए जमीन अलॉट कराई गई है। जल्द ही वहां खेल प्रेमियों के लिए सुंदर मैदान बनेगा। जिससे शहर का सभी तरफ से विकास होगा। बाहर के खिलाड़ियों के साथ खेलने से अनुभव और ऊर्जा बढ़ती है।
यह बात शहर विधायक चेतन्य काश्यप ने हलचल रंग मंच द्वारा आईटीआईट खेल मैदान पर हुए किक्रेट स्पर्धा में विजेताओं को पुरस्कृत करते हुए कही। यहां हुए सेमीफाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह लुनेरा रहे।
खेल मैदान पर सेमीफाइनल मुकाबला थंडर फोर्स और मासूम गोधरा के बीच हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए थंडर फोर्स ने 12 ओवरों में 138 रन बनाए । जिसके जवाब में मासूम गोधरा 120 रन ही बना पाई। फाइनल मुकाबला थंडर फोर्स और रतलाम इंडियन के बीच हुआ। जिसमें थंडर फोर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 177 रन बनाए ।
जवाब में रतलाम इंडियन टीम 140 रन ही बना पाई। थंडर फोर्स विजेता रही। विजेता टीम थंडर फोर्स को 1 लाख रुपए व उपविजेता रतलाम इंडियन टीम को 51 हजार रुपए से पुरस्कृत किया।