- Hindi News
- Local
- Mp
- Ujjain
- Angry Among Hindutva Organizations For Protesting And Damaging Hanuman Statue In Badnagar Town Of Ujjain, And Demanding Arrest Of Anti social Elements
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
उज्जैनएक मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अंधेरिया बाग स्थित हनुमान मंदिर में प्रतिमा पर एसिड डालकर नुकसान पहुंचाया गया
- पांच मार्च की रात को भी एक अन्य मूर्ति को पहुंचाया गया था नुकसान
उज्जैन से 40 किमी दूर बड़नगर कस्बे में सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई। मूर्ति पर एसिड डालकर कुछ असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। इसकी जानकारी लगने पर आक्रोशित हिन्दूवादी संगठनों ने प्रदर्शन किया। प्रशासन ने भी स्थिति को नियंत्रित करने के लिए बड़नगर में आने-जाने वाले मार्गाें को बैरिकेड कर आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया है। छात्रों की मंगलवार की प्री-बोर्ड की परीक्षा रद्द कर दी गई। बाजार बंद हो गए हैं। कस्बे में भारी फोर्स तैनात किया गया है। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज से असामाजिक तत्वों की पहचान की जा रही है।
इधर, कलेक्टर ने भी चेतावनी दी है कि सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। बड़नगर में स्थिति सामान्य है। डीएम ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है। मौके पर पहुंचे एएसपी डॉ रवींद्र वर्मा और एसडीएम ने स्थिति को संभाला। एएसपी ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे हैं। किसी को भी कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा। इस तरह की हरकत करने वालों की जल्द ही पहचान कर ली जाएगी।
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय प्रमुख संगठन मंत्री डॉ नरेंद्र सिंह राजावत ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि इस तरह की घटनाओं से हिन्दुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचा है। उन्हाेंने चेतावनी भरे अंदाज में कहा कि प्रशासन जितनी जल्दी हो सके उतनी जल्दी सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों की पहचान कर कार्रवाई करे। वरना, हमारा भी सब्र टूट सकता है। लोगों ने मोटरसाइकिल रैली निकाल कर असामाजिक तत्वों की गिरफ्तारी की मांग की। असामाजिक तत्वों ने यह घटना सोमवार रात बड़नगर डायवर्शन रोड पर अंधेरिया बाग स्थित हनुमान मंदिर में की। इसके पहले पांच मार्च को भी ऐसी हरकत असामाजिक तत्वों ने की थी।
बड़नगर की सीमाएं सील
प्रशासन ने एहतियात बरतने के लिए बड़नगर की चारों सीमाओं पर बैरिकेड कर कस्बे में प्रवेश और निकास वाले उज्जैन, रतलाम, बदनावर और लोहाना मार्गों पर रोक लगा दी है।