हादसे का डर: हवा के साथ गिर रहे जर्जर पानी की टंकी से सीमेंट के टुकड़े

हादसे का डर: हवा के साथ गिर रहे जर्जर पानी की टंकी से सीमेंट के टुकड़े


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

रतलाम2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

पानी की नई टंकी बनने के बाद नगर निगम दीनदयाल नगर की जर्जर हो चुकी पानी की टंकी गिरा रहा है लेकिन 20 दिन से काम बंद है। अभी तेज हवा चल रही है। इससे सीमेंट के टुकड़े गिर रहे हैं। चूंकि टंकी के पास से ही आम रास्ता है और बच्चे भी खेलते हैं। इससे दुर्घटना का खतरा बना हुआ है।

क्षेत्र के मनीष टांक ने बताया जर्जर हो चुकी पानी की टंकी को तोड़ने का काम शुरू हुआ और अब काम बंद हो गया है। हवा चल रही है। इससे कभी भी हादसा हो सकता है। जल्द नगर निगम टंकी को पूरी तरह से गिराए ताकि दुर्घटना का खतरा टल सके। फोटो-चिंटू मेहता

खबरें और भी हैं…



Source link