MP में कृषि उपकरणों पर सिर्फ 1% लगेगा टैक्स: कैबिनेट ने दी किसानों को बड़ी राहत; अब तक 10 फीसदी तक लगता था ट्रैक्स, 0% पर मिलने वाले लोन के लिए 1 हजार करोड़ रुपए मंजूर

MP में कृषि उपकरणों पर सिर्फ 1% लगेगा टैक्स: कैबिनेट ने दी किसानों को बड़ी राहत; अब तक 10 फीसदी तक लगता था ट्रैक्स, 0% पर मिलने वाले लोन के लिए 1 हजार करोड़ रुपए मंजूर


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • The Cabinet Gave Great Relief To The Farmers; Till Now, Up To 10% Of The Tracks Were Used, 1 Thousand Crore Rupees Sanctioned For Loans Given At 0%

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अधिकतम ढाई लाख रुपए का होगा फायदा।

  • उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति को .462 हेक्टेयर जमीन 1 रुपए की लीज रेंट पर पर देना का निर्णय

MP में कृषि उपकरणों की खरीद पर अब सिर्फ 1% टैक्स लगेगा। यह अभी 10 प्रतिशत तक लगता था। इससे किसानों को अधिकतम ढाई लाख रुपए तक का फायदा होगा। CM शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में यह निर्णय लिया गया। साथ ही कृषि साख सहकारी संस्थाओं के माध्यम से किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर ही अल्पावधि फसल ऋण मिलेगा। इसके लिए 1000 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। किसानों को एक और राहत देते हुए फैसला किया है कि ट्रैक्टर और हार्वेस्टर पर लगने वाला मोटर वाहन टैक्स 1% लगने की अवधि 2 साल के लिए बढ़ाई जा रही हैl

28 मार्च तक खरीफ फसल का ऋण चुका दिया जाएगा
खरीफ फसलों के लिए ऋण चुकाने की अंतिम तिथि 28 मार्च और रबी सीजन के लिए 15 जून 2021 रहेगी। साथ ही न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदा गया 6.45 लाख टन गेहूं नीलाम किया जाएगा। नीलामी की प्रक्रिया मध्य प्रदेश नागरिक आपूर्ति निगम ई-ऑक्शन प्रक्रिया के माध्यम से करेगा। दरों के संबंध में निर्णय मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली समिति लेगी।

सड़कों पर खर्च करेंगे 500 करोड़ों रुपए, लगेगा टोल
कैबिनेट में इसके अलावा आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के लक्ष्य के तहत मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम 500 करोड़ रुपये का लोन सरकार की गारंटी पर लेगा। इस राशि का उपयोग सड़क विकास निगम द्वारा बनाई जाने वाली सड़कों और मौजूदा सड़कों के निर्माण व मरम्मत में किया जाएगा। इन सड़कों पर राजस्व प्राप्ति के लिए टोल भी लगाए जाएंगे।

प्राधिकरण को दी राहत
भोपाल, इंदौर, जबलपुर देवास, ग्वालियर और उज्जैन विकास प्राधिकरण को नगर तथा ग्राम निवेश के माध्यम से दिए गए लोन पर अभी अधिरोपित ब्याज एवं दांडिक ब्याज की राशि 12 करोड़ रुपए को माफ किया जाएगा। उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति को 0.462 हेक्टेयर जमीन एक रुपए लीज रेंट पर पर देना का निर्णय भी लिया गया।

खबरें और भी हैं…



Source link