गोली चली पुलिस को पता भी नहीं चली: सोशल मीडिया पर झगड़ा और गोली चलाने का वीडियो वायरल, पुलिस बोली थाने कोई नहीं आया

गोली चली पुलिस को पता भी नहीं चली: सोशल मीडिया पर झगड़ा और गोली चलाने का वीडियो वायरल, पुलिस बोली थाने कोई नहीं आया


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

ग्वालियर12 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मुरार के नर्मदा कॉलोनी कॉर्नर पर एक दिन पहले झगड़े का वीडियो वायरल हुआ था, इसमें युवक झगड़ते और गोली चलाते नजर आ रहे हैं

  • मुरार के नर्मदा कॉलोनी की घटना
  • कार वॉशिंग शॉप को लेकर हुआ झगड़ा

बुधवार सुबह सोशल मीडिया पर झगड़े का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में कुछ लोग झगड़ रहे हैं। इसके बाद एक युवक कट्‌टा निकालकर लाता है और फायरिंग कर देता है। यह वीडियो एक दिन पहले मुरार के ईदगाह के सामने नर्मदा कॉलोनी के कॉर्नर का बताया जा रहा है। पर मुरार पुलिस का कहना है कि गोली चलने का उन्हें कुछ पता नहीं है। थाना भी कोई शिकायत नहीं आई है।

शहर में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। 2 मिनट 45 सेकंड के इस वीडियो में कुछ युवक कार वॉशिंग वर्कशॉप में घुसकर झगड़ा करते दिख रहे हैं। इस पर वर्कशॉप के केविन से एक युवक निकलकर आता है और गालियां देते हुए कट्‌टा निकालकर फायर कर देता है। इसके बाद वह झगड़ा करते हुए और गालियां देते हुए बाहर सड़क पर आकर झगड़ा कर रहे होते हैं। यह वीडियो घटना स्थल के पास ही किसी ने छत से बनाया है। जब इस वीडियो के बारे में पता किया तो जानकारी मिली कि यह उपनगर मुरार के नर्मदा कॉलोनी के कॉर्नर की घटना है। वहां हाल ही में एक जमीन पर नया कार वॉशिंग वर्कशॉप खुला है।यह जमीन विवादित बताई जा रही है। इसी को लेकर यह झगड़ा हुआ था। पर जब इस संबंध में मुरार पुलिस से बात की गई तो उनका कहना था कि उनको कोई गोली चलने की सूचना नहीं मिली है। न ही कोई थाना आया है।

कोई थाना आएगा तो जांच करेंगे

इस मामले में मुरार थाना प्रभारी अजय पवार का कहना है कि अभी तक कोई थाना नहीं आया है, लेकिन कोई शिकायत लेकर आएगा तो पुलिस जांच करेगी। वीडियो वायरल को लेकर जानकारी नहीं होने की बात कही है।

खबरें और भी हैं…



Source link