पाइप लाइन फूटी: गोशाला रोड टंकी से 11 घंटे, पोलोग्राउंड टंकी से 13 घंटे देर से हुई जलापूर्ति

पाइप लाइन फूटी: गोशाला रोड टंकी से 11 घंटे, पोलोग्राउंड टंकी से 13 घंटे देर से हुई जलापूर्ति


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

रतलाम2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • क्रैक हुए पाइप को बदलने में लग गए 12 घंटे

मंगलवार को लगभग आधे शहरवासियों को पानी सुबह की बजाय शाम को मिला। वजह हाट रोड से गुजर रही 400 एमएम की पाइप लाइन का फूटना रहा। पोलोग्राउंड टंकी में 4 मीटर पानी भरा था। इससे सुबह शेरानीपुरा, हाकिमवाड़ा जोन में सप्लाई दे दी गई।

बाकी दो जोन आनंद कॉलोनी, रामबाग व प्रतापनगर, समता नगर आदि में 13 घंटे देर से शाम 7 बजे पानी दिया गया। गोशाला टंकी की सप्लाई प्रभावित रही। टंकी नहीं भरा पाने से इससे जुड़े लोहार रोड, तोपखाना, माणकचौक, टाटा नगर, हाट रोड, वेदव्यास कॉलोनी, धानमंडी, माणकचौक में 11 घंटे देर से 5 से 8 बजे के बीच पानी छोड़ा।

पूरा 20 फीट का पाइप ही बदलना पड़ा
भारी वाहन के गुजरने के कारण हाट रोड से गुजर रही लाइन का 20 फीट का पूरा पाइप ही फूट गया। जलप्रदाय अमला जेसीबी के साथ पहुंचा और खुदाई शुरू कर दी। इसमें पाइप कई जगह से क्रैक निकला। ठीक करने के बजाए इसे पूरा बदलना पड़ा। इसमें रात भर हो गई। सुबह 8 बजे लाइन दुरुस्त होने के बाद मोरवानी फिल्टर प्लांट के पंप चालू कर टंकियां भरीं।
आज भी देरी से बंटने की संभावना

पोलोग्राउंड और गोशाला टंकियां खाली हो गई हैं। इन्हें भरने में 12 से 15 घंटे लगेंगे। इस कारण बुधवार सुबह सप्लाई दो से तीन घंटे देरी से होने की संभावना है। जलप्रदाय अमले का दावा है कि रातभर में टंकी भरकर बुधवार को टंकियों से शेड्यूल के अनुसार सप्लाई देंगे।

खबरें और भी हैं…



Source link