मुस्तैदी से कार्रवाई: गौ सेवकों ने पूरी रात हाईवे पर की रैकी, सुबह गौवंश से लदा कंटेनर पकड़ा, 3 आरोपी जंगल के रास्ते भागे

मुस्तैदी से कार्रवाई: गौ सेवकों ने पूरी रात हाईवे पर की रैकी, सुबह गौवंश से लदा कंटेनर पकड़ा, 3 आरोपी जंगल के रास्ते भागे


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Sagar
  • Cow Servants Raked On The Highway All Night, Caught The Container Loaded With Cow Dynasty In The Morning, 3 Accused Ran Through The Forest

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

सागर7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

गौवंश से भरा कंटेनर और उसे पकड़ने वाली गौ सेवकों की टीम।

  • भूख-प्यास से तड़प रहे थे गाय-बैल, बरामद 50-60 मवेशियों को भेजा गया गौशाला

गौ सेवकों ने पूरी रात हाईवे पर रैकी करते हुए बुधवार सुबह गौवंश से लदा एक कंटेनर पकड़ा। कंटेनर चालक मालथौन टोल नाके को तोड़कर भागने की कोशिश कर रहा था। गाय-बैल को इसमें ठूंस-ठूंसकर भरा गया था। यदि समय रहते मवेशियों को मुक्त नहीं कराया जाता तो भूख प्यास और गर्मी के कारण यह दम तोड़ देते। गौ रक्षा कमांडो फोर्स के प्रदेश अध्यक्ष सूरज सोनी ने बताया कि मुझे राजस्थान के गौ भक्तों के द्वारा सूचना मिली थी कि एक कंटेनर में मवेशियों को वध के लिए ले जाया जा रहा है। मेरी टीम मंगलवार रात 10 बजे सेबवीना, ललितपुर, मालथौन, चितौरा व बहेरिया हाईवे पर तैनात थी। रात को गाड़ी सागर 2 से 3 बजे तक आने की सूचना थी, लेकिन नहीं आ पाई। इससे टीम सुबह 6 बजे तक खड़ी रही। यह गाड़ी सुबह 10 बजे मालथौन टोल तोड़कर भागी, जिससे टोल पर खड़ी मेरी टीम के गौ भक्त अरविंद सिसोदिया ने पीछा कर गाड़ी पकड़वाई।

टीम को देख 3 आरोपी आगे गाड़ी खड़ी कर भाग गए। इन्हें 3 किलोमीटर तक दौड़कर पकड़ने का प्रयास किया लेकिन जंगल का फायदा उठाकर भाग निकले। गाड़ी नबंर RJ 11 GB-5979 कंटेनर है, जिसमें 50 से 60 गौवंश मिले। गौरतलब है कि सागर गौ तस्करी के मामले में बड़ा गढ़ बनता जा रहा है। आए दिन गौवंश से भरी गाड़ी निकल रही है। गौवंश नागपुर के अमरावती वध के लिए ले जाए जा रहे हैं। गौवंश को जंगलों में एकत्रित करके वध के लिए भेजा जा रहा है।

खबरें और भी हैं…



Source link