- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- The Swing Became A Noose; 10 year old Girl Was Swinging Down To Play, Stuck In Her Neck; The Death
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौर19 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
माेती तबेला क्षेत्र में दस साल की बच्ची छोटे भाई-बहनों के लिए ऊंचाई पर बंधा झूला खोल रही थी, तभी वह उसके गले में फंस गया। वह काफी देर तक उसमें फंसी रही। उसकी मां राशन लेकर घर आई तो उसने घटना देखी और तुरंत उसे लेकर एमवायएच पहुंची। वहां उसकी मौत हो गई। घटना मंगलवार की है।
रावजी बाजार पुलिस के अनुसार, बच्ची का नाम इलमा था। वह चौथी कक्षा में पढ़ती थी। पाउडर बुटीक का काम करने वाले पिता रईस ने बताया कि वे घटना के वक्त काम पर गए थे। पत्नी राशन लेने गई थी। इलमा ने उसकी मां से कहा था कि वाे तीनों भाई-बहनाें काे संभाल लेगी।
आशंका: पिता बोले- टूटे स्टूल पर चढ़ी हो और वह फिसल गया हो
पिता का का कहना है कि घर में टूटा स्टूल है। संभवतः इलमा उसी पर चढ़कर झूला खोल रही होगी। उसका बैलेंस बिगड़ा होगा और वह झूले पर गिर गई। उसका गला दुपट्टे में फंस गया। फंदा कसने से उसकी आवाज भी नहीं निकल पाई। वहीं बहन को फंदे में फंसा देख छोटे भाई-बहन रोने लगे।