बुमराह और संजना की शादी के खबरों के बीच सोशल मीडिया पर बनी नई टीम- Mumbai Knight Riders

बुमराह और संजना की शादी के खबरों के बीच सोशल मीडिया पर बनी नई टीम- Mumbai Knight Riders


संजना गणेशन के साथ जसप्रीत बुमराह की शादी की खबरें मीडिया में छाई हुई हैं (Jasprit Bumrah Sanjana Ganeshan/Instagram)

मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक, जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने शादी के लिए यह ब्रेक लिया है. खबरों की माने तो जसप्रीत बुमराह 14 और 15 मार्च को गोवा में स्पोर्ट्स एंकर संजना गणेशन (Sanjana Ganeshan) के साथ सात फेरे लेने वाले हैं.

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने निजी कारणों से इंग्लैंड दौरे से अपना नाम वापस ले लिया है. बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ (India vs England) चौथे टेस्ट के बाद 5 मैचों की टी20 सीरीज से भी छुट्टी ली हुई है. मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक, जसप्रीत बुमराह ने शादी के लिए यह ब्रेक लिया है. खबरों की मानें तो जसप्रीत बुमराह 14 और 15 मार्च को गोवा में स्पोर्ट्स एंकर संजना गणेशन (Sanjana Ganeshan) के साथ सात फेरे लेने वाले हैं. इन दोनों की शादी की खबरों के बीच सोशल मीडिया पर आईपीएल की एक नई टीम बन गई है.

स्पोर्ट्स वेबसाइट स्पोर्ट्स कीड़ा के ट्वीट के मुताबिक संजना और जसप्रीत बुमराह की शादी (Jasprit Bumrah Marriage) गोवा में होगी. संजना आईपीएल एंकर हैं और कोलकाता नाइट राइडर्स की प्रेजेंटर भी हैं. इसके अलावा वह आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 को भी कवर कर चुकी हैं. संजना गणेशन इंजीनियरिंग भी कर चुकी हैं हालांकि उन्होंने मॉडलिंग की तरफ रुख किया और साल 2014 में वो मिस इंडिया के फाइनल तक पहुंची थीं. संजना ने एमटीवी के रिएलिटी शो स्पिलिट्स विला से टीवी पर अपना डेब्यू किया था. संजना गणेशन ने साल 2013 में फेमिना गॉर्जियस का खिताब भी जीता था.

IPL 2021: मैदान पर लौटे धोनी ने खेला ऐसा शॉट, देखते रह गए अंबाती रायडू

इन दोनों की शादी की खबरों के बीच फैन्स ने सोशल मीडिया पर फैन्स ने ‘मुंबई नाइट राइडर्स’ को ट्रेंड करवा दिया है. दरअसल, ‘मुंबई नाइट राइडर्स’ नाम टेलीविजन सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के जेठा लाल का दिया हुआ है, जो हाल-फिलहाल में सोशल मीडिया पर जमकर वारयल हो रहा है. फैन्स इससे जुड़े मीम्स भी शेयर कर रहे हैं.

ट्विवटर पर फैन्स ने जसप्रीत बुमराह और संजना गणेशन की शादी को लेकर कई मजेदार मीम्स भी शेयर किए हैं.

बता दें कि इससे पहले जसप्रीत बुमराह का नाम तेलुगु फिल्म अभिनेत्री अनुपमा परमेश्वरन के साथ जोड़ा था. अनुपमा भी हाल ही में गुजरात पहुंची थी, जिसकी वजह से इन खबरों को हवा मिल रही थी. लेकिन कुछ दिनों बाद अनुपमा की मां ने इस बात की पुष्टि की कि उनकी बेटी फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में गुजरात गई है. उनका बुमराह की शादी से कोई कनेक्शन नहीं है.

पाकिस्तान में भारत से अधिक प्रतिभा, विराट कोहली और बाबर आजम की तुलना नहीं हो सकती: अब्दुल रज्जाक

वहीं, अनुपमा का नाम हटने के बाद जसप्रीत बुमराह का नाम मशहूर स्पोर्ट्स एंकर संजना गणेशन के साथ जोड़ा जा रहा है. संजना गणेशन आईपीएल के दौरान ‘केकेआर डायरीज’ नाम के शो की भी होस्ट रह चुकी हैं. वह 2016 में केकेआर के साथ जुड़ी थीं और ‘नाइट क्लब’ नाम का शो होस्ट करती थीं.








Source link